25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC सिविल जज जूनियर की पीटी आज, 46 केंद्रों पर 21007 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जेपीएससी सिविल जज जूनियर की पीटी 100 अंकों की होगी. जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पहुंचे.

रांची: जेपीएससी की सिविल जज (जूनियर डिविजन ) नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 10 मार्च को होगी. 138 पद के लिए परीक्षा रांची के 46 केंद्रों पर दिन के 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. इसमें 21007 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 100 अंकों की परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन से उत्तर लिखेंगे. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षा में मुख्य रूप से जनरल इंगलिश, जनरल नॉलेज (करंट अफेयर्स सहित), कोड ऑफ सिविल प्रोसिड्योर 1908, कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिड्योर 1973, द इंडियन एविडेंस एक्ट 1872, द लॉ ऑफ काॅन्ट्रैक्ट 1872 तथा द इंडियन पैनल कोड 1860 विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

कदाचार करते पकड़े जाने पर दंड का है प्रावधान

परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर एक से 10 वर्ष या आजीवन कारावास तथा कम से कम से पांच लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है. परीक्षा भवन में कागज/पर्ची/मोबाइल फोन/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/बैग/खाद्य सामग्री/ब्लू टूथ/घड़ी/कैलकुलेटर/पेजर/चिप/कंप्यूटर को प्रभावित करने वाला को भी उपकरण आदि लेकर अंदर प्रवेश नहीं करना है. सभी अभ्यर्थी को केंद्र पर फेस रिकॉग्निशन और आयरिश डिटेक्शन से गुजरना होगा. सभी केंद्र पर सीसीटीवी लगा कर उसे आयोग के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें