22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में आभूषण कारोबारी हत्याकांड की पूरी कहानी, गोली लगने के बाद भी स्कूटी चलाकर घर तक पहुंचे थे..

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कारोबारी की हत्या कर दी गयी. जानिए अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ने तक की कहानी..

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक आभूषण कारोबारी की हत्या गोली मारकर कर दी. जैतपुर थाना क्षेत्र के गिंजास मठ टोला में शनिवार की देर शाम बसरा बाजार स्थित आभूषण दुकान को बंद कर डेरा जाने के क्रम में आभूषण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी़ लोगों से घिरते देख तीनों अपराधी बाइक छोड़कर बाया नदी पार करते हुए भाग निकले़ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़.

दुकान बढ़ाकर घर जाने के क्रम में बनाया निशाना..

बताया गया कि बसरा बाजार स्थित दुकान से डेरा जाने के क्रम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी़ एक गोली रीढ़ में तथा एक गोली पसली में लगने से जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए लोग मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां से गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद लोगों को आते देख तीनों अपराधी बाइक छोड़कर बाया नदी पार कर फरार हो गये. स्वर्ण व्यवसायी की पहचान साहेबगंज थाना क्षेत्र के रजवाड़ा हलिमपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा (40) के रूप में हुई है.

गोली लगने के बाद भी डेरा तक पहुंच गये थे व्यवसायी

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओम प्रकाश वर्मा की बसरा बाजार पर मीणा ज्वेलर्स नामक दुकान है. शनिवार की देर शाम वे अपनी दुकान बंद करने के बाद स्कूटी से गिंजास मठ टोला स्थित डेरा पर जा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट की नीयत से मठ टोला वाली सड़क में गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी ओमप्रकाश किसी तरह स्कूटी लेकर अपने डेरा तक पहुंचे.

बाइक छोड़कर नदी पार करके भागे अपराधी

वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भी गांव की तरफ ही भागने लगे. इस दौरान लोगों से घिरने के डर से बाइक छोड़कर सभी अपराधी बाया नदी में चले गये और नदी पार कर तीनों भाग निकले. स्थानीय लोग ओमप्रकाश को इलाज के लिए शहर के मां जानकी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहां मृत घोषित किये जाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

तीन साल पहले व्यवसायी ने खोली थी दुकान

मालूम हो कि ओमप्रकाश वर्मा ने तीन साल पहले बसरा बाजार पर आभूषण की दुकान खोली थी. वह पास के गांव गिंजास मठ टोला में किराये पर डेरा लेकर रहते थे. एसडीपीओ कुमार चंदन ने स्वर्ण व्यवसायी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने अपराधियों की बाइक को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही सामान लूट की बात से इंकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें