Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वहज मारपीट है. जी हां…एल्विश पर शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 53 में एक अन्य यूट्यूबर पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है और यूट्यूबर की पिटाई मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. अब देखना है कि मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
शिकायतकर्ता सागर ठाकुर कौन है जानें
इस बीच यूट्यूबर एल्विश यादव ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘कंटेंट क्रिएटर’ ने उन्हें और उनके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी थी. इधर, दिल्ली के रहने वाले शिकायतकर्ता सागर ठाकुर ने दावा किया कि यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. ठाकुर की बात करें तो वह एक ‘कंटेंट क्रिएटर’ हैं. उनके यूट्यूब पर 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं. उनके चाहने वाले घटना के बाद एलिश यादव के खिलाफ पर लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Viral Video: एल्विश यादव पर लगा मारपीट का आरोप, यूट्यूबर मैक्सटर्न ने कही ये बात
किन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है मामला
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एल्विश यादव को कथित तौर पर मारपीट करते देखा जा रहा है. पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि, सागर ठाकुर की शिकायत के आधार पर शुक्रवार शाम को सेक्टर-53 थाने में यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (बलवा), धारा 149 (गैरकानूनी रूप से एकत्र होना), धारा 323 (चोट पहुंचाना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज करने का काम किया गया है.