रांची : लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए दुर्गम क्षेत्र के बूथों पर पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जायेगा. इसके लिए पांच जिलों लोहरदगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, लातेहार और हजारीबाग में कुल 42 हेलीपैड बनाये गये हैं. इन हेलीपैड से कुल 381 पोलिंग पार्टी को बूथों पर ले जाया जायेगा. इसके लिए हेलीकॉप्टरों को 63 बार उड़ान भरनी होगी. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में 13 जिलों लोहरदगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, पलामू, लातेहार, गढ़वा, बोकारो, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, दुमका व पाकुड़ जिले में 366 पोलिंग पार्टी को पहुंचाने के लिए 65 हेलीपैड बनाये गये थे.
पोलिंग पार्टी को बूथों पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों को 106 बार उड़ान भरनी पड़ी थी. इन जिलों में हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को बूथों पर पहुंचाया जायेगा. चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे, जिससे कि चुनाव बिनी किसी बाधा के आसानी से संपन्न हो सके और इस महापर्व में मतदाता आसानी से वोट डाल सकें.