लाइव अपडेट
पलामू के मेदिनीनगर केंद्रीय कारा में छापेमारी, विभिन्न वार्डों की ली गयी तलाशी
पलामू: डीसी सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर रविवार रात आठ बजे से लेकर 10 बजे तक करीब दो घंटे मेदिनीनगर के केंद्रीय कारागार में छापेमारी की गयी. दो घंटे तक चली छापेमारी में सभी वार्डो, कैंटीन समेत अन्य एरिया का निरीक्षण किया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने जेल की गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से यह छापेमारी की. छापेमारी दल में कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू,छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम,सदर सीओ अमरदीप सिंह,चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर,सीओ चंद्रशेखर कुणाल,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नेता चौहान व कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.
नारकोटिक्स अफसर बनकर वसूली करने पहुंचे युवक-युवती को ग्रामीणों ने पीटा, रिम्स में चल रहा इलाज
नामकुम: नारकोटिक्स अफसर बनकर दुकान में वसूली करने पहुंचे युवक-युवती की स्थानीय लोगों ने पकड़कर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल परवेज आलम (डोरंडा निवासी) एवं अनुराधा शर्मा को रिम्स में भर्ती कराया. घटना नामकुम बस्ती की है.
इंडिया गठबंधन के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सरफराज अहमद कल करेंगे नामांकन
रांची: इंडिया गठबंधन के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सरफराज अहमद सोमवार को 11 बजे के बाद नामांकन दाखिल करेंगे.
साहिबगंज में असामाजिक तत्वों ने उधवा पक्षी अभयारण्य की दो शिकारा नौका को फूंका
राजमहल/उधवा- पक्षी अभयारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए झील में शुरू की गई शिकारा नौका सेवा को बड़ा नुकसान पहुंचा है. असामाजिक तत्वों ने रविवार की दोपहर में दो शिकारा नौका में आग लगा दी.
झारखंड में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा
रांची: भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) झारखंड राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित राज्य कार्यालय में कॉमरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड में रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका एवं जमशेदपुर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया.
झारखंड में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा
रांची: भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) झारखंड राज्य कार्यकारिणी की बैठक रांची स्थित राज्य कार्यालय में कॉमरेड भुवनेश्वर प्रसाद मेहता की अध्यक्षता में हुई. इसमें झारखंड में रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका एवं जमशेदपुर सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया.
कल्पना सोरेन पहुंचीं बरहेट, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला
बरहेट (साहिबगंज): झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के नवगछिया फुटबॉल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंचीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. मंत्री हफीजुल हसन के साथ हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर पहुंचते ही सांसद विजय हासंदा ने उनका स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही कल्पना सोरेन ने सभी का अभिवादन हाथ जोड़कर किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
सीएम चंपाई सोरेन पहुंचे गिरिडीह, पारसनाथ पर्वत स्थित मांझीथान में की पूजा
पीरटांड़ (गिरिडीह): मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मधुबन पहुंचे. पारसनाथ पर्वत स्थित मांझीथान में पूजा-अर्चना की. पूजा करने के बाद मांझी हड़ामों को सम्मानित किया गया. पूजा करने के बाद सीएम मधुबन के मकर संक्रांति मेला मैदान पहुंचे. कुछ देर में 639 करोड़ की लागत से पीरटांड़ मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे.
नारकोटिक्स अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे युवक-युवती की जमकर हुई पिटाई
राजधानी रांची के नामकुम में नारकोटिक्स अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे युवक-युवती को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा. दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है ये दोनों कभी पत्रकार बनकर तो कभी किसी विभाग का अधिकारी बनकर लोगों से वसूली करते थे.
झारखंड में बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत
झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन एक फ्लाईओवर के खंभे से जा टकराए. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब पांच बजे हुई. तुपुदाना पुलिस थाना प्रभारी मीरा सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. मृतकों की पहचान की जा रही है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस रांची से चाईबासा जा रही थी.
विधायक अमित मंडल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगी भाजपा विधायक दल की बैठक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अमित मंडल रविवार (10 मार्च) को 12 बजे प्रेस वार्ता का संबोधित करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.
आज होगा सामरम-सिंदूकोपा पुल का उद्घाटन, सरायकेला-जुगसलाई की दूरी घटेगी
गम्हरिया प्रखंड सह सरायकेला अंचल क्षेत्र अंतर्गत सामरम व सिंदूकोपा के मध्य खरकई नदी में बनी पुल रविवार को जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. उक्त पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से सरायकेला-जुगसलाई की दूरी घट जायेगी. विदित हो कि करीब 12 करोड़ की लागत से बनी पुल का शिलान्यास 17 सितंबर 2019 को विधायक दशरथ गागराई ने किया था. रविवार दस मार्च को विधायक दशरथ गागराई के द्वारा ही इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वर्तमान में ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर जुगसलाई व राजनगर जाना पड़ रहा है. पुल से आवागमन शुरू हो जाने से जुगसलाई व सरायकेला के बीच करीब 16 किमी की दूरी घट जायेगी. वहीं राजनगर की दूरी भी घट जायेगी.
आज सीतारामपुर डैम में होगा बुद्धिजीवियों का जुटान
झारखंड में संथाली भाषा व ओलचिकी लिपि को लागू कराने की मांग को लेकर समाज के लोग एकजुट होने लगे है. इसको लेकर रविवार दस मार्च को सीतारामपुर डैम में समाज से जुड़े वुद्धिजीवियों का महाजुटान होगा, जिसमें उक्त समस्या पर विचार-मंथन किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक रमेश हांसदा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी. श्री हांसदा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंडित रघुनाथ मुर्मू के पोते भीमबर मुर्मू व मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड आंदोलनकारी नरेश मुर्मू शामिल रहेंगे. इसका उद्घाटन बास्को बेसरा करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्र से बुद्धिजीवी व समाज के लोग शामिल होंगे. बैठक में मनसा मुर्मू, गौरीशंकर टुडू, सीताराम हांसदा समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.