लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी किये. विकसित भारत की दिशा में देश दौड़ रहा है. देश में हर ओर विकास चरम पर है. पहले लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया. पहले की सरकार केवल शिलान्यास करती थी. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ विकास का गढ़ बना रहेगा.
2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने आजमगढ़ में कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं और देश को तेज गति से दौड़ा रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मेरे समय की मर्यादा के कारण मैं एक ही स्थान से देश के अनेकों प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहा हूं. देश में एक साथ इतने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, IIM, AIIMS की बात लोग सुनते हैं तो वे अचरज में पड़ जाते हैं. लोग कहते हैं कि ये चुनाव का मौसम है, चुनाव के मौसम में पहले क्या होता था? पहले की सरकार में बैठे लोग जनता की आंख में धूल झोंकने के लिए घोषणाएं करने का का काम करते थे. कभी-कभी इनकी हिम्मत इतनी होती थी की सदन में भी रेलवे की घोषणाएं घोषित करते दिख जाते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है. एक जमाना था जब दिल्ली से कोई कार्यक्रम हो और देश के अन्य राज्य उसके साथ जुड़ते थे और आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में भी किए जा रहे शिलान्यासों को भी कोई चुनाव के चश्मे से देखने की गलती न करे. ये विकास के लिए मेरी अनंत यात्रा का परिणाम है.
उड़ान योजना में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हवाई अड्डों का निर्माण
आपको बता दें कि इन हवाई अड्डों का निर्माण उड़ान योजना में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत किया गया है. इनके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ के टर्मिनल तीन का लोकार्पण भी किया गया. इन परियोजनाओं पर लगभग 3628 करोड़ रुपये खर्च आया है. जानें इनकी खास बातें
मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़
आजमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर मंदुरी हवाई अड्डा (Azamgarh Airport) बनाया गया है. आजमगढ़-अयोध्या मुख्य मार्ग पर स्थित मंदुरी एयरपोर्ट लगभग 104 एकड़ जमीन में बना है. पहले यहां हवाई पट्टी थी. जिस पर कई बार नेताओं के विमान उतरकर उड़ान भरते थे. नए एयरपोर्ट पर 23 करोड़ से हवाई पट्टी व टर्मिनल का विकास किया गया है. इस का रनवे 1505 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा है.
चित्रकूट एयरपोर्ट
धर्म नगरी चित्रकूट का एयरपोर्ट (Chitrakoot Airport) पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वर्पूण है. प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का लंबा समय यहां बिताया था. यहां के कई स्थान पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं. यहां का रनवे 1475 लंबा और 23 मीटर चौड़ा है. इस एयरपोर्ट पर कुल लागत 146 करोड़ रुपये आई है. चित्रकूट को वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, खजुराहो से जोड़ा जाना है.
श्रावस्ती एयरपोर्ट
पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से श्रावस्ती एयरपोर्ट (Shravasti Airport) भी बहुत महत्वपूर्ण है. बौद्ध सर्किट होने के कारण यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं. ऐसे में इस एयरपोर्ट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह देवीपाटन मंडल का अकेला एयरपोर्ट है. इससे श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा जिले भी जुड़ेंगे.
अलीगढ़ एयरपोर्ट
अलीगढ़ एयरपोर्ट (Aligarh Airport) की हवाई पट्टी व टर्मिनल का विकास 26 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. इस एयरपोट्र का रनवे 1570 मीटर लंबा और 24 मीटर चौड़ा है. अलीगढ़ को ताला नगरी भी कहा जाता है. यहां से एक्सपोर्ट इम्पोर्ट को भी एयरपोर्ट बनने से बढ़ावा मिलेगा. इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण 539 करोड़ रुपये से हो रहा है. खासबात ये है कि इस एयरपोर्ट को ए320 विमान के मानक के अनुसार तैयार हो रहा है.
मुरादाबाद एयरपोर्ट
पीतल नगदी मुरादाबाद के एयरपोर्ट (Moradabad Airport) की हवाई पट्टी व टर्मिनल का विकास 24 करोड़ रुपये हुआ है. यहां नया टर्मिनल व एटीसी बिल्डिंग बनी है. इसके अलावा एप्रन विस्तारीकरण, बेसिक स्ट्रिप व कार पार्किंग का निर्माण किया गया है. इस एयरपोर्ट हवाई पट्टी लगभग 1500 मीटर लंबी व 23 मीटर चौड़ी है.