22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल-बांग्लादेश से भारत भेजा जा रहा स्मगलिंग के सोना-चांदी का खेप, बिहार में आए दिन पकड़े जा रहे तस्कर

Border News: बांग्लादेश और नेपाल से बॉर्डर के रास्ते तस्करी के सोने और चांदी की खेप को भारत लाया जा रहा है. जानिए..

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बॉर्डर पर भी पहरा अब बढ़ा दिया गया है. भारत-नेपाल बॉर्डर और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सख्ती बढ़ी है. इधर, बांग्लादेश और नेपाल से तस्करी का सोना और चांदी भारत में भेजा जा रहा है. बिहार के रास्ते ले जाने के क्रम में हुई कार्रवाई ने इसका खुलासा किया है. तीन से चार मामले पिछले दिनों सामने आ चुके हैं जिसमें रेल और सड़क मार्ग से ले जा रहे तस्करी के सोना व चांदी के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार हुए हैं.

करोड़ों मूल्य का स्मगलिंग का सोना धराया..

गया के शेरघाटी से डीआरआइ पीआरयू के अधिकारियों ने एक कार से करीब दो करोड़ 74 लाख 94 हजार 656 रुपये की कीमत के तस्करी के सोने के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह छापेमारी मुंबई जोनल इकाई की विशेष सूचना के बाद की गई है. बरामद सोना, पैकिंग सामग्री और वाहन के रूप में प्रयोग किये गये कार को जब्त कर लिया गया है. साथ ही सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आगे जांच की जा रही है.

गया में बांग्लादेश से भेजा गया सोना धराया..

सूत्रों के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई जोनल इकाई से डीआरआइ पीआरयू के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोलकाता से ग्वालियर तक कुछ लोग तस्करी का सोना ले जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर आठ मार्च 2024 की आधी रात को डीआरआई पीआरयू के अधिकारियों ने शेरघाटी, गया के सावकला टोल प्लाजा पर छापेमारी कर हुंडई क्रेटा कार में सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा. इस कार की अगली सीट के नीचे गुप्त चैम्बर से विदेशी मूल के सोने के बुलियन के कुल 22 टुकड़े और 3987.300 ग्राम वजन के आठ कटे हुए टुकड़े बरामद किए गए. इनकी कीमत करीब दो करोड़ 74 लाख 94 हजार 656 रुपये है. पकड़े गए व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि बरामद सोने के बुलियन बांग्लादेश से भारत में तस्करी किए गए थे.

अररिया में तस्करी का सोना बरामद

लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी सेंट्रल एजेंसियां तस्करों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इसी क्रम में पिछले दिनों बिहार में भी तस्करों को दबोचा. पटना और अररिया में तस्करी के सोने और चांदी के खेप के साथ तस्कर पकड़े गए. डीआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के रास्ते विदेशी सोना का खेप बिहार के अररिया में लाया जा रहा था. इसकी गुप्त जानकारी एजेंसी को मिल चुकी थी. टीम ने 4 तस्करों को इसी क्रम में दबोचा. बता दें कि अररिया,मुंबई और गुरुग्राम में कार्रवाई की गयी थी और 40 किलो सोना, 6 किलो चांदी के साथ 5.43 करोड़ रुपए कैश के साथ कुल एक दर्जन तस्कर इन जगहों से गिरफ्तार किए गए थे.

पटना में बांग्लादेश से लाए सोने के साथ तस्कर धराए..

पटना के पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों जब DRI ने कार्रवाई की तो 2.50 किलोग्राम सोना के साथ तीन तस्करों को दबोचा था. ये तस्कर अवैध तरीके से स्मगलिंग का सोना बांग्लादेश से लाए थे और गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए इसे पटना लेकर आए थे. तीनों तस्करों के पास से पासपोर्ट भी बरामद किया गया था.

लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बढ़ी..

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त हाल में ही पटना आए थे. उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ मंथन किया था और निर्देश दिए थे. प्रतिबंधित पदार्थो के तस्करी को रोकने के लिए भी निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद सीमावर्ती जिलों पर विशेष नजर रखी जा रही है और केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें