Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं सियासी दलों की सभा और रैली जोरशोर से हो रही है. आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं. दिल्ली से लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र तक आम आदमी पार्टी जनसभाएं कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सभा की. इस दौरान उन्होंने महाभारत के कौरव और पांडव से तुलना करते हुए कहा कि यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है.
हमारे पास भगवान कृष्ण हैं- केजरीवाल
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि कौरवों के पास सब कुछ था लेकिन युद्ध में पांडव जीते. उन्होंने कहा कि पांडवों के साथ भगवान कृष्ण थे. हमारे पास क्या है… हमारे साथ क्या है..? केजरीवाल ने कहा कि हम भी बहुत छोटे हैं लेकिन हमारे साथ भगवान कृष्ण हैं. आज भाजपा के पास पास सारी शक्ति है चाहे वह आईबी, सीबीआई, ईडी और बाकी सब कुछ हो. हमारे साथ केवल हमारा धर्म है और यही है धर्म और अधर्म की लड़ाई.
सांसदों को चुनने के लिए वोट करो- केजरीवाल
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि इस बार गलती मत करना. प्रधानमंत्री चुनने के चक्कर में मत पड़ो. उन्होंने लोगों से कहा कि अपने सांसदों को चुनने के लिए वोट करो. ऐसे सांसद को चुनो जो कठिन समय में आपके लिए काम करें.
दिल्ली हरियाणा में कांग्रेस के साथ AAP की सीट शेयरिंग
गौरतलब है कि दिल्ली हरियाणा समेत कुछ और राज्यों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीच सीट शेयरिंग हो गई है. दिल्ली की साल लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. वहीं हरियाणा में कुरूक्षेत्र सीट से आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतार रही है. हालांकि पंजाब में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.