14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रांची से बोकारो तक हुआ ट्रायल रन, पीएम मोदी 12 को करेंगे उद्घाटन

 रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार नियमित तौर पर यह ट्रेन गुरुवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन रांची से वाराणसी के बीच चलेगी.

बोकारो : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन रांची से बोकारो रेलवे स्टेशन तक रविवार को किया गया. ट्रेन शाम करीब पांच बजे बोकारो स्टेशन पहुंची. यहां कुछ देर के लिए ठहराव था. ट्रायल रन को लेकर रेलवे के अधिकारियों के अलावा आरपीएफ की तैनात की गयी थी. ट्रेन देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. पहली बार पहुंची इस ट्रेन के साथ लोग सेल्फी लेते दिखे.

बताते चलें कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. बोकारो स्टेशन साफ-सुथरा दिख रहा था. बोकारोवासियों के साथ-साथ रेलवे अधिकारी, कर्मी, यूनियन नेता, आरपीएफ के जवान, जीआरपी के जवानों में उत्साह दिखा. बोकारो को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपहार मिला है. रेलवे बोर्ड ने समय सारिणी जारी करते इसे चलाने की सूचना दी है.

स्टेशन पर क्या है तैयारी : सीआरबी ने प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी. इसमें स्टेशन पर ओएसओपी स्टॉल, जन औषधि केंद्र, गुड्स शेड, जीसीटी टर्मिनल आदि का उद्घाटन होगा. आद्रा मंडल में स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां ये समारोह आयोजित किये जाने हैं. समारोह संचालन के लिए स्टेज, टेंट, आवश्यकतानुसार कुर्सियां, वीडियो कनेक्शन, प्रधानमंत्री का समारोह दिखाने के लिए टीवी, डीजी सेट, पीए प्रणाली आदि की व्यवस्था भी रहेगी.

रेलवे ने जारी की समय सारिणी : रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार नियमित तौर पर यह ट्रेन गुरुवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन रांची से वाराणसी के बीच चलेगी. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस और 20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली यह ट्रेन छह घंटे 50 मिनट में रांची से वाराणसी की दूरी तय करेगी. ट्रेन में आठ कोच होंगे. रेलवे की समय सारिणी के अनुसार, सुबह 5.10 बजे रांची, 06:10 बजे मुरी, 7.10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 8.40 में कोडरमा, 10 बजे गया, 11.03 बजे सासाराम, 12.15 बजे पं. दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन और दोपहर एक बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में शाम 16.05 बजे वाराणसी से खुलेगी. 16.40 बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 17.48 बजे सासाराम 18:45 बजे गया, 19.50 बजे कोडरमा, 21.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 22:48 बजे मुरी और 23.55 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें