Bhagalpur Hansdiha Four Lane Road: भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट की बड़ी जानकारी सामने आयी है. पहले फेज में भागलपुर से ढाका मोड़ तक बनने वाले फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की बाधा दूर हो गयी है. इसके साथ ही राजस्व विभाग ने थ्री-डी प्रकाशन के लिए फाइल भी भेज दिया है. थ्री-डी का प्रकाशन जब होगा, तो इसके 21 दिनों तक रैयतों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा. एनएच विभाग के अनुसार सप्ताह भर के अंदर थ्री-डी का प्रकाशन होगा.
नक्शे में गड़बड़ी पकडायी, अब कुछ लोगाें की जमीन का है मुद्दा..
दरअसल, कंसल्टेंट एजेंसी ने जो नक्शा तैयार किया था, उसमें स्केल की गड़बड़ी से नक्शे पर 4 से 10 मीटर पूरब में अलाइनमेंट खिसक गया था. इसके जद में करीब 200 घर आ गये थे और वह सभी टूटने जा रहा था. लोगों ने इस पर आपत्ति जतायी थी. काफी हंगामा हुआ था. तब जांच टीम आयी थी और नक्शे की गड़बड़ी पकड़ी और इसमें सुधार किया गया. तो कुछ लोगों की अब जमीन आ रही है, जिसका थ्री-डी अब प्रकाशित होगा.
जानें, क्या है थ्री-डी प्रकाशन..
राजस्व विभाग में 3डी का प्रकाशन इसलिए किया जाता है ताकि बाद में भूमि अधिग्रहण के दौरान किसी को आपत्ति न हो. कई प्रोजेक्ट में देखने को मिलता है कि काम शुरू होने के बाद किसानों व भूस्वामियों की ओर से आपत्ति कर दी जाती है. इसलिए मामला अटक जाता है. इसे देखते हुए विभागीय प्रक्रियाओं के तहत 3डी का प्रकाशन किया जाता है.
जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी होगी, तो खुलेगा टेंडर
फोरलेन का निर्माण कार्य तभी शुरू होगा, जब जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी होगी. यह कार्रवाई जब पूरी हो जायेगी, तो टेंडर भी खोला जायेगा. अभी अपनायी जा रही टेंडर की प्रक्रिया को जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाने की स्थिति में इसको होल्ड पर रखा गया है.
915.17 करोड़ फोरलेन निर्माण पर आयेगा खर्च
पहले फेज में भागलपुर से ढाका मोड़ तक फोरलेन बनेगा. डीपीआर को मंजूरी पहले ही मिल गयी है. इस पार्ट के फोरलेन निर्माण पर संभावित खर्च 915.17 करोड़ आयेगा. यह फोरलेन जब बनकर तैयार हो जायेगा, तो इस पर गाड़ियां फर्राटे भरेंगी. सड़क चकाचक होगा. झारखंड तक का सफर सुगम होगा.
टायलेट ब्लॉक और बस स्टैंड बनने से सड़क दुर्घटनाओं में आयेगी कमी
फोरलेन पर आवागमन की बेहतर सुविधा तो मिलेगी ही, साथ में यह मार्ग और कई मायने में जन सुविधाजनक हो जायेगी, जब इस पर जगह-जगह बस स्टैंड और टायलेट ब्लॉक बनेगा. बस स्टैंड बनने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. महिला यात्री टायलेट ब्लॉक का इस्तेमाल कर परेशानी से बच सकेंगी. फोरलेन पर दर्जन भर जगहों में बस स्टैंड व टायलेट ब्लॉक का निर्माण एनएच करायेगा.
EPC मोड पर बनेगा फोरलेन
फोरलेन इपीसी इंजीनियरिंग प्रोक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में बनेगा. यानी, कार्य एजेंसी न सिर्फ डिजाइन तैयार करेगी, बल्कि, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन का कार्य उन्हीं को करना होगा. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) गाजियाबाद की कंसलटेंसी चेतन्य कंसलटेंट ने तैयार की है.
ये होंगे कार्य…
- 45 पुल-पुलिया व कल्वर्ट बनाये जायेंगे.
- सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जायेगा.
- ढाकामोड़ और पंजवारा रोड के पास बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज.
- जगदीशपुर और पुरैनी में बनेगा फ्लाइओवर.
- रजौन में फोरलेन का बनेगा सर्विस रोड.
- सड़क में तीन मीटर डिवाइडर, तो दो मीटर सोल्डर बनेगा.
- बिटुमिनस (अलकतरा-गिट्टी) की बनेगी सड़क, लेकिन जहां-जहां जलजमाव की समस्या है वहां होगा पीसीसी का निर्माण.
बोले कार्यपालक अभियंता..
फोरलेन निर्माण में जमीन संबंधी बाधा दूर हो गयी है. अब थ्री-डी का प्रकाशन होगा. इसकी फाइल भेजी गयी है. सप्ताह भर में थ्री-डी का प्रकाशन हो जायेगा. इसके साथ ही दूसरे फेज के लिए भी डीपीआर तैयार हो रहा है.
बृजनंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर