Sashakt Nari-Viksit Bharat : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वहां मौजूद नमो ड्रोन दीदियों के द्वारा आयोजित कृषि के क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा. साथ ही पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 1000 के अधिक नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन सौंपा. खबरों की मानें तो इस अवसर पर देशभर में 11 अलग-अलग जगहों से नमो ड्रोन दीदियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Sashakt Nari-Viksit Bharat : कांग्रेस पर लगाया आरोप
इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, ‘विभिन्न सरकारी योजनाओं के कारण एक करोड़ से अधिक महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गयी हैं.’ साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि जब भी मैं लाल किले से महिला सशक्तिकरण की बात करता हूं तो कांग्रेस जैसे दलों ने मेरा मजाक उड़ाया है और मुझे अपमानित किया है. लेकिन मैं हमेशा जवाब अपने काम से देने की कोशिश की है.
Sashakt Nari-Viksit Bharat : नारी शक्ति के उत्थान में एक नया अध्याय लिखेगा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि उनका तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्थान में एक नया अध्याय लिखेगा. इस कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने उन लखपति दीदियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता प्राप्त की है और वे अन्य स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों के उत्थान के लिए मददगार बन रही हैं तथा उन्हें प्रेरित कर रही हैं.