11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admissions: डीयू में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी के जरिए हैं ये ऑप्शन, पढ़े डिटेल्स

DU Admissions: सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से लेकर 31 मई तक होंगे. परीक्षा के परिणाम जून के अंत तक आ सकते हैं. डीयू में इस साल 71 हजार सीटों के लिए इस वर्ष दाखिले होंगे.

DU Admissions: दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होगी. जो छात्र 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वो आगे की पढ़ाई के लिए ये परीक्षा देंगे. विद्यार्थियों को 6 विषयों में सीयूईटी परीक्षा देनी होगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट के लिए फॉर्म 26 मार्च तक भरे जाएंगे. जबकि 2024-25 के सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से लेकर 31 मई तक होंगे. परीक्षा के परिणाम जून के अंत तक आ सकते हैं. डीयू में इस साल 71 हजार सीटों के लिए इस वर्ष दाखिले होंगे.

DU Admissions: कई कोर्स का कांम्बिनेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है.यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1922 में हुई थी. विवि में 16 संकाय और 86 डिपार्टमेंट्स हैं. 91 कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड हैं.दिल्ली विश्वविद्यालय के पास 1550 से अधिक कोर्स के कॉम्बिनेशन हैं. डीयू के प्रमुख कोर्स में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीएएलएलबी, बीएड, बीएमएस शामिल हैं.विवि ने हाल में ही बीटेक की शुरूआत की है. 12वीं के विषयों के अलावा छठा पेपर स्टूडेंट्स जनरल स्टडीज भी भर सकते हैं. जनरल स्टडीज का सब्जेक्ट डीयू में कई कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक है.

DU Admissions: 13 भाषाओं में आयोजन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाता है. सीयूईटी का आयोजन हाइब्रिड मोड में होगा. इनमें असमिया,बंगाली,अंग्रेजी, गुजराती,हिंदी,कन्नड़,मलयालम,मराठी,पंजाबी,उड़िया,तमिल,तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. DU में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं को 12वीं क्लास में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे. कुछ सब्जेक्ट्स और कॉलेजों में दाखिले के लिए न्यूनतम नंबर अलग हो सकते हैं. अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करते वक्त परेशानी आए तो वह हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000 / 011-69227700 और cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Also Read: NEET MDS 2024: आज बंद हो जाएगी नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

Also Read: JEECUP 2024: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड जल्द हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें