WPL 2024 के 18वें मुकाबले में सोमवार को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने होंगे. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ये मुकाबला यूपी वारियर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रही है और इस दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने की जरूरत है. दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बता दें, गुजरात जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम है. अगर दोनों टीमों के WPL 2024 में प्रदर्शन की बात करे तो यूपी वारियर्स ने अभी तक WPL 2024 में सात मुकाबले खेले है. जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ इस बार गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन WPL 2024 में अच्छा नहीं रहा है. वह इस खेल से पहले ही बाहर हो गई है. उन्होंने अभी तक WPL 2024 में कुल छह मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उन्हें केवल एक मुकाबले में जीत मिली है. वहीं उन्हें पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आज एक टीम अपना सातवां तो एक टीम अपना आठवां मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि ये मुकाबला वह कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
WPL 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 17वां मुकाबला आज यानी 10 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. आप इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मुकाबले को जियो सिनेमाज में देख सकते हैं.
WPL 2024: GG vs UP: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो इसमे यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी है. WPL में दोनों टीमें अभी तक तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं और तीनों मुकाबलों में यूपी वारियर्स ने बाजी मारी है. अभी तक एक बार भी गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत का स्वाद नहीं चखा है. आज गुजरात को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं यूपी वारियर्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.
मैच: 3
जीजी जीता: 0
यूपी जीता: 3
WPL 2024: GG vs UP: पिच रिपोर्ट
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. यहां आयोजित छह WPL 2024 मैचों में पहली पारी का औसत कुल स्कोर लगातार 150 रन से ऊपर रहा है. हालिया चलन को देखते हुए, टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना अधिक पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इस मैदान पर खेले गए पिछले छह मैचों में से पांच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है.
WPL 2024: GG vs UP: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिन चढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील
यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, राजेश्वरी गायकवाड़
यूपी वारियर्स टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, चमारी अथापथु, डेनिएल व्याट, अंजलि सरवानी , लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पारशवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, उमा छेत्री
गुजरात जायंट्स टीम
लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, शबनम एमडी शकील, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिथा, ली ताहुहू