14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cerro Rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक

Cerro Rico: सेरो रिको एक पहाड़ है जो बोलीविया के पोटोसी शहर में पाया जाता है. इस पहाड़ के नीचे एक चांदी की खदान पाई जाती है, इस खदान में काम करते हुए कई लोगों की जान हो चुकी है.

Bizarre: बोलीविया के पोटोसी शहर में एक पहाड़ है जो इंसानों को खा जाता है. इस पहाड़ का नाम है सेरो रिको (Cerro Rico) जिसका स्पेनिश में मतलब होता है ‘रिच माउंटेन’. अगर इसका मतलब ‘रिच माउंटेन’ है तो ऐसी क्यों कहा जाता है कि यह इंसानों को खा जाता है. इसके इस नाम के पीछे कुछ इतिहास और राज़ छिपे हुए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

Cerro Rico 1 1
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 8

इस पहाड़ के नीचे बहुत ही पुरानी चांदी की खदान है, यह खदान कम से कम 500 साल पुराना है. यह पहाड़ स्पेनिश साम्राज्य को भारी मात्रा में चांदी देने के लिए मशहूर है.

Cerro Rico 1 1 1
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 9

यह पहाड़ जितना अपने चांदी के खदान के लिए प्रसिद्ध है, उतना ही यह लोगों की जान लेने के लिए भी जाना जाता है. इस पहाड़ के नीचे खनन करने वाले लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ है. इसलिए इसे इंसानों को खाने वाला पहाड़ रखा गया है.

Cerro Rico 3
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 10

इसमें खनन करने की वजह से खदान में काफी छेद हो चुके हैं, इसकी वजह से इस पहाड़ के ढहने की भी संभावना है. इस खदान में काम कर रहे पुरुषों और लड़कों के लिए सांस लेना काफी मुश्किल होता है क्योंकि खदान के अंदर बहुत धूल होती है.

Cerro Rico 4
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 11

इस खदान में काम करते वक्त बचने के लिए वहां के लोग इस खदान के शैतान देवता एल टियो से प्रार्थना करते हैं, इस देवता को वे शराब, सिगरेट और कोको के पत्तियों का चढ़ावा भी करते हैं. इस शैतान देवता की पूजा करने और प्रसाद चढ़ाने के लिए लोग हर हफ्ते एकत्र होते हैं.

Cerro Rico 5
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 12

इस खदान में काम कर रहे लोगों की मौत का सबसे बड़ा कारण है सिलिकोसिस, यह बीमारी फेफड़ों में सिलिका डस्ट के जाने की वजह से होती है. इससे बचने के लिए लोग कोको के पत्ते चबाते हैं, कहा जाता है कि यह धूल को छानने में मदद करता है.

Cerro Rico 5 1
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 13

पहली की तुलना में अब इस खदान में खनन है किया जाता है, पर ये अब भी यहां खनन जारी है, इस खदान के नुकसानदायक और खतरनाक स्थितियों के बावजूद भी लोग इसमें काम करते हैं.

Cerro Rico 6
Cerro rico: लाखों लोगों को खा चुका है यह आदमखोर पहाड़, जानिए क्यों है इतना खतरनाक 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें