Jio NetFlix Plan: रिलायंस जियो का 1499 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही, 84 दिन के लिए रोज 3GB डेटा भी ग्राहकों को मिलता है. इस तरह इस प्लान में ग्राहकों को टोटल 252GB डेटा के बेनिफिट्स दिये जाते हैं. इस प्लान में रोज 100SMS के बेनिफिट्स दिये जाते हैं. इस प्लान के बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Netflix (बेसिक), JioTV, JioCinema और JioCloud का भी ऐक्सेस मिलता है.
जियो रीचार्ज के साथ नेटफ्लिक्स का कौन सा प्लान मिल रहा है?
नेटफ्लिक्स के इस प्लान की स्टैंडअलोन के तौर पर बात करें तो यह एक बेसिक प्लान 199 रुपये प्रति महीने की कीमत पर आता है. इस प्लान में 720p (HD) तक रेजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. यह प्लान टीवी, कम्प्यूटर, मोबाइल फोन और टैबलेट सभी डिवाइस में चलाया जा सकता है. हालांकि, एक बार में केवल एक ही स्क्रीन पर कंटेंट प्ले कर सकते हैं. साथ ही, डाउनलोड डिवाइस भी 1 तक ही सीमित रहेगा.
200 रुपये से सस्ते जियो के इन रीचार्ज प्लान्स के फायदे हैं कमाल, देखें
JioCinema का रेग्युलर सब्सक्रिप्शन मिलेगा
रिलायंस जियो के इस प्लान में डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps तक हो जाती है. इसके साथ ही, आपको बताते चलें कि इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को JioCinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जाता है. इसमें जियोसिनेमा का रेगुलर सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही, एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जा रहा है.
Jio रिचार्ज प्लान 2024: अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, प्लान, कीमत और वैलिडिटी की पूरी जानकारी