20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सिवान में प्रापर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटी को स्कूल से लाने के दौरान अपराधियों ने बनाया निशाना

Bihar Crime News: सिवान में एक कारोबारी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिवान में एक जमीन कारोबारी को गोली मारी गयी है. नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर रेलवे ढाला के पास प्रॉपर्टी डीलर को घात लगाकर बैठे अपराधियों ने निशाना बनाया और उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी. कारोबारी इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि गोली लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पैर में तीन से चार की संख्या में गोली लगने की बात सामने आ रही है. तौकीर को पटना रेफर किया गया है.

कपड़ा कारोबारी को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर तौकीर आलम अपनी बेटी को स्कूल से लाने के लिए निकले थे. वो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के आगु छपरा डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल के समीप सोमवार को अपराह्न लगभग 1 बजे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दी. कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

पैर में मारी तीन गोली

बता दें कि जमीन कारोबारी इस हमले में बाल-बाल बच गए. तमाम गोली उनके पैर में ही लगी. तीन गोली लगने की बात कही जा रही है. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. तौकीर आलम शहर स्थित शेख मोहल्ला के निवासी हैं.

जख्मी ने बताया..

घटना के संबंध में जख्मी तौकिर ने बताया कि वह अपनी बाइक से बच्चों को डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल लाने जा रहा था. इसी दौरान ईदगाह के समीप पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने पास पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. तौकिर आलम गोली लगने के बावजूद अपने को बचाते हुए किसी तरह बाइक चलाते हुए पास के मोहल्ले में पहुंचा. वहां से स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एक साल पहले भी हुआ था हमला

बताया जाता है कि पिछले साल पूर्व एक मार्च को अपराधियों ने तौकीर आलम पर जानलेवा हमला किया था.तौकीर आलम ने बताया कि घटना का कारण रंगदारी है तथा वह चार में से दो हमलावरों को को पहचानता है. ऐसी चर्चा है कि एक साल पूर्व हुए हमले का आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा हुआ है तथा वह भी हमले में शामिल था. घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सदर अस्पताल पहुंचे तथा तौकिर से घटना की जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर जख्मी तौकीर आलम की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

इधर, इस घटना के बाद अब लोग कारोबारी को गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अपराध पर अंकुश लगाने की मांग भी पुलिस से की जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें