गया नगर निगम के बोर्ड की सामान्य बैठक सोमवार को हुई. बैठक शुरू होते ही सभी सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में पानी की किल्लत की समस्या को रखा. सदस्यों को कहना था कि गर्मी शुरू होते ही शहर में जलसंकट गहराने लगा है. मार्च माह में यह स्थित है तो अप्रैल, मई व जून में क्या होगा. गर्मी नजदीक होने व आचार संहिता को लेकर हर किसी ने जलापूर्ति को लेकर कई तरह की समस्याओं को दूर करने की बात उठायी.
बैठक में गया के लोगों ने जल संकट को लेकर उठाई बात
- वार्ड नंबर 29 के पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने कहा कि पेयजल की किल्लत से पूरा वार्ड जूझ रहा है. यहां के लिए बोरिंग का ऑर्डर भी दिया गया है. अब तक बोरिंग नहीं हुआ है.
- वार्ड 16 के पार्षद उपेंद्र कुमार ने कहा कि बोरिंग से पानी ही नहीं मिल रहा है.
- वार्ड तीन की पार्षद लाछो देवी ने वार्ड के कई मुहल्ले में पेयजल की समस्या की बात उठायी.
- वार्ड 10 के पार्षद गोपाल कुमार ने कहा कि वार्ड में कई वर्षों से पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं.
चापाकल, प्याऊ के रखरखाव के लिए टेंडर
बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अनुमति से सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने की. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ने कहा कि चापाकल, प्याऊ व मिनी जलापूर्ति केंद्र के मरम्मत का टेंडर भी समाप्त हो रहा है. इस पर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कहा कि रखरखाव के लिए टेंडर निकाला जाये. इस प्रक्रिया में देरी होती है, तो पहले की एजेंसी का अवधि विस्तार कर दिया जायेगा. इसके साथ ही सदस्यों के मांग पर फैसला लिया गया कि चल रहे विकास योजनाओं के टेंडर में कुछ काम छूट रहा है, तो उसे उसी योजना में एस्टिमेट बढ़ कर पूरा कराया जाये.
गया शहर में 50 जगहों पर बनेंगे प्याऊ
शहर में जलसंकट को दूर करने के लिए लगभग 50 स्थानों पर प्याऊ का निमार्ण किया जायेगा. सशक्त स्थायी समिति सदस्य ने कहा कि पानी के लिए राशि की कमी नहीं है. शहर में लगभग सभी वर्डों में प्याऊ का निर्माण किया जायेगा. इससे बहुत हद तक जलसंकट दूर होगी. वहीं पानी की समस्या दूर करने के लिए 13 मार्च को बुडको के पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित करने का फैसला लिया गया.
पार्षदों ने रखी अपनी बात
वार्ड 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि दुर्गा स्थान प्रधान मुख्य सड़क में डालने से टैक्स का बोझ लोगों पर बढ़ गया है. जबकि, यह सड़क प्रधान मुख्य सड़क में नहीं आती है. इसके बाद इसे अन्य सड़क में डालने की बात कही गयी. वार्ड नंबर 29 के पार्षद ने कहा कि मगध कॉलोनी रोड नंबर छह में हर वक्त वहां रोड पर पानी जमा रहता है. 400 फुट नाला बनाने के बाद यह समस्या दूर हो जायेगी. नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग के इंजीनियर को इसमें जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा.
शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए खरीदे जायेंगे सीएनजी टेंपो
बैठक में बताया कि शहर के प्रदूषित से बचाने के लिए नगर निगम 53 टेंपो टीपर ट्रीपर की खरीद करेगा. प्रदूषण नियंत्रण के लिए डीजल सफाई वाहन पर पूरी तरह रोक लगायी जा रही है. खरीदारी को लेकर बोर्ड की बैठक से सदस्यों ने मुहर लगायी. टेंपू के साथ एक मिनी लोडर और चार डंपर की भी खरीद होगी. इससे शहर की सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ की जा सकेगी.
शहर में चार स्थानों लगेंगी तिरंगा रोप लाइटें
बोर्ड की बैठक में शहर में चार महत्वपूर्ण स्थानों पर तिरंगा रोप लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया. तिरंगा लाइटें केपी रोड, जीबी रोड और मानपुर सिक्सलेन पुल और डेल्हा पुल पर लगायी जायेंगी. तिरंगा लाइट का रोशनी से शहर जगमग करेगा. वहीं गांधी मैदान ओपन जिम कई और उपकरण लगाने का भी निर्णय लिया गया.
सभी वार्डों में छोटे-बड़े पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण
मेयर ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों के छोटे-बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके अलावा पार्क में कैफेटेरिया, खेलकूद का उपकरण, ग्रिल सहित बाउंडरी वाल, लाइट, प्याऊ सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. इससे वार्डों की खूबसूरती भी बढ़ेगी. सदस्यों एक स्वर से इसे शीघ्र पूरा कराने का सहमति दे दी.
इन कार्यो पर भी लगी मुहर
सभी बंदोबस्ती समय पर करने के साथ आंतरिक स्रोत बढ़ाने को लेकर कारगर कदम उठायेंगे. स्टेशन रोड में मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रम स्थल का निर्माण. नये नालाें के प्राक्कलन की सूची व राशि की स्वीकृति. चैती छठ को लेकर घाटों की सफाई व अन्य सुविधाएं. गोदावरी तालाब के शेष बचे कामों को शीघ्र पूरा करने का निर्णय. निगम के सभी वार्डों में छोटे-बड़े पार्कों का सौंदर्यीकरण. जवाहर टाउन हॉल आकर्षक बनेगा. पार्कों का रखरखाव का जिम्मा निगम अपने स्तर से करायेगा. इंडोर स्टेडियम पीपीपी मोड पर स्टेडियम सहित जी-प्लस मार्केट बनाने का निर्णय. मोती पहलवान नाला का प्राक्कलन बनाकर विभाग में भेजने का निर्णय. संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में शेष बचे आवास विहीन आवास योजना से लाभ देने के लिए होगा सर्वे. आठ गोलंबरों का सौंदर्यीकरण काम काम जल्द खत्म होगा.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, डिप्टी मेयर चिंता देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार, चुन्नू खां, धर्मेंद्र कुमार, विनोद यादव, तबस्सुम परवीन, स्वर्णलता वर्मा, पार्षद विनोद यादव, रणधीर कुमार गौतम, अंजना श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, डिंपल कुमार, अंजली कुमारी, गोपाल कुमार, दीपक चंद्रवंशी, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.