15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ल सिंदरी कार्गो टर्मिनल का 12 को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

देश के किसानों तक हर्ल सिंदरी की नीमलेपित यूरिया रेलवे द्वारा तेज गति से पहुंचाने के लिए हर्ल प्लांट सिंदरी को गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

देश के किसानों तक हर्ल सिंदरी की नीमलेपित यूरिया रेलवे द्वारा तेज गति से पहुंचाने के लिए हर्ल प्लांट सिंदरी को गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानखंता स्टेशन पर वन स्टेशन, वन उत्पाद की व्यवस्था का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.

प्रधानखांटा स्टेशन से जुड़ेगा सिंदरी का गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल

इसकी जानकारी देते रेलवे के धनबाद स्टेट डीइन राजकुमार सिंह ने हर्ल टेक्निकल भवन के सभागार में सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी. बताया कि भारत के दो गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल से हर्ल सिंदरी को रेलवे द्वारा प्रधानखंता स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इस टर्मिनल की मदद से बिना रुकावट के मालगाड़ियां गंतव्य तक तेजगति से पहुंचेंगी. इससे समय की बचत होगी, जिससे यूरिया की बिक्री पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

Also Read : हर्ल में बोले पीएम : 2018 में सिंदरी खाद कारखाने को चालू करने का संकल्प लिया था, आज मोदी की गारंटी पूरी हुई, VIDEO

इन राज्यों के किसानों को मिल रहा है यूरिया

अगस्त 2022 में हर्ल और रेलवे के एमओयू के बाद रेलवे ने 11 जनवरी 2023 को पहली खेप रवाना की थी. 50 रैक प्रतिमाह की रफ्तार से लगभग एक लाख 20 हजार मीट्रिक टन यूरिया बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, एमपी, यूपी और असम के किसानों को रेल के माध्यम से उपलब्ध हो रहा है. प्रेसवार्ता में इस दौरान कार्मिक एसएसइ जीतेंद्र कुमार, वाणिज्यिक निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्रा आदि थे.

सिंदरी हर्ल प्लांट के अंदर 38.92 करोड़ से बना है गुड्स शेड

बताया कि रेलवे ने हर्ल सिंदरी प्लांट में 38 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से हिंदुस्तान उर्वरक गुड्स शेड का निर्माण किया है. बताया कि आगामी तीन वर्षों में प्रधानखंता स्टेशन से सिंदरी तक दोहरी लाइन बनायी जा रही है. इसके बनने से हर्ल सिंदरी सीधे तौर पर लुधियाना से डानकुनी तक फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ जायेगी.

Also Read : धनबाद : पीएम मोदी के स्वागत को सज-धज कर तैयार है हर्ल, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

सिंदरी मार्शलिंग यार्ड स्टेशन की होगी री-मॉडलिंग

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गये सिंदरी मार्शलिंग यार्ड स्टेशन की रिमॉडलिंग कर नौ रेलवे लाइन की व्यवस्था तैयार की जा रही है. सिंदरी धनबाद पैसेंजर ट्रेन को 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें