22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार के प्रहरी मेला में खोरठा गायक कैलाश देहाती नाइट में देहाती के गानों पर झूमे लोग

कसमार में आयोजित प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 के फाइनल मैच में केसीसी क्लब, कसमार ने जय भवानी क्लब, बगदा की टीम को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया.

बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर में पूर्व सरपंच व समाजसेवी सुरेश कुमार जायसवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित सात दिवसीय प्रहरी मेला के उद्घाटन समारोह के अवसर पर रविवार की देर रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान खोरठा के गायक कैलाश देहाती और उनके सहयोगी कलाकारों ने अपने गीत-संगीत से रात भर लोगों को झूमने-थिरकने को मजबूर कर दिया.

सुरेश बाबू तोहर चरणे प्रणाम…

कैलाश देहाती के गीत ‘झारखंड के माटी दादा माई के समान…’ ‘सुरेश बाबू तोहर चरणे प्रणाम …’ ‘दिलवा के करी ले ले चोरी रे…’ आदि पर लोग झूम उठे. वहीं मुस्कान, सोनिया, करिश्मा व मास्टर राजू ने अपने नृत्य से भी लोगों को खूब झूमाया, सोनय के गीत व अभियान को भी काफी सराहना मिली. वाद्ययंत्रों में सुशील, उमेश, गौतम आदि ने संगत की. इससे पहले मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कैलाश देहाती को सम्मानित किया.

मौके पर मेला कमेटी के व्यवस्थापक व पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, अध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिव रणदेव कुमार मुर्मू, संयोजक पंकज कुमार जयसवाल, राजेश कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, सुनील कुमार कपरदार, कपिलेश्वर महतो, अरुण तुरी, विष्णु कुमार जायसवाल, सुंदरलाल घांसी, विमल राय, सौरभ राय, सौरभ जायसवाल, मनोज महतो, रोमेल अंसारी, दिलीप शर्मा, विमल पाल, अंकुश जायसवाल, श्रीकेश जायसवाल, सुजीत महतो आदि मौजूद थे.

Also Read : प्रभात खबर ने प्रदेश का मान बढ़ाने वालों को दिया ‘झारखंड गौरव सम्मान’

बाल कलाकार सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सिल्ली के चर्चित बाल कलाकार (गायक व हारमोनियम वादक) अश्विनी महतो को खैराचातर निवासी शिक्षक पंकज कुमार जायसवाल की आठ वर्षीय पुत्री सताक्षी प्रिया उर्फ नोना ने उपहार देकर सम्मानित किया. सताक्षी के पिता ने कहा कि अश्विनी के कार्यक्रम व प्रतिभा से प्रभावित होकर उपहार दिया गया.

11Bok 19 11032024 48 C481Dhn102753941
कसमार के प्रहरी मेला में खोरठा गायक कैलाश देहाती नाइट में देहाती के गानों पर झूमे लोग 2

प्रहरी कप क्रिकेट में केसीसी कसमार बना चैंपियन

वहीं, प्रहरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2024 के फाइनल मैच में केसीसी क्लब, कसमार ने जय भवानी क्लब, बगदा की टीम को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. बगदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 और पर 85 रनों के स्कोर खड़ा किया. जवाब में केसीसी की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

Also Read : International Dance Day: झारखंड की 32 जनजातियां प्रकृति, पर्व और शौर्य के उल्लास को नृत्य से करती हैं बयां

लंबोदर महतो ने विजेता व उपविजेता को किया पुरस्कृत

मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस दौरान खैराचातर टीम के सौरभ राय उर्फ मोंटी राय ने बेस्ट कैच, बगदा के क्रिस सिंह को बेस्ट बॉलर व फील्डर, केसीसी के अजित कुमार को मैन ऑफ द मैच, बगदा टीम के मधु महतो को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें