Lok Sabha Election 2024: देवघर/दुमका: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को देवघर में गोड्डा लोकसभा स्तरीय चुनाव प्रबंध समिति व दुमका में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. पीएम मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान व मजदूर का विकास हुआ है. अयोध्या में भागवान श्री राम मंदिर का निर्माण व कश्मीर से बगैर खून-खराबे के धारा 370 हटाना सहित कई बड़े-बड़े काम हुए हैं. देश में 400 पार व गोड्डा में नौ लाख वोट पार का नारा सिद्ध होगा. झारखंड में बीजेपी सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस व झामुमो भ्रष्टाचार की जननी
कांग्रेस डूबती नैया है और भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस की तरह झामुमो भी है, जो उनके साथ चल रही है. दोनों ने मिलकर झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है. इन दोनों ने केवल झारखंड को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. कांग्रेस जब 2014 के पहले केंद्र में थी, तब कोलगेट, कॉमनवेल्थ, 2 जी स्पेक्ट्रम जैसे कई घोटाले हुए, नक्सलवाद चरम पर था. झारखंड भी राजनीतिक अस्थिरता व नक्सलवाद से जूझ रहा था. लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनी, तो विकास के काम तो ही, नक्सलवाद भी खत्म हुआ था. झारखंड में 2019 में भाजपा की सरकार बनी थी, तो यहां भी विकास के काम हुए, लेकिन पिछले चार सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड को खूब लूटा है. यही वजह है कि राज्य के मुख्यमंत्री को ही जेल जाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ जुड़वा भाई हैं. दोनों राज्य का सृजन एक समय हुआ. दोनों की पृष्ठभूमि एक-सी है. दोनों राज्य में रहनेवाले लोग एक जैसे हैं, ठीक उसी तरह जैसे जुड़वा भाई होते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ विकास में आगे बढ़ गया और झारखंड विकास में पीछे रह गया.
छत्तीसगढ़ व झारखंड से मेरा पुराना नाता
जसीडीह स्थित एक्सक्लूसिव गार्डेन में हुई बैठक में श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का झारखंड से पुराना नाता रहा है. छत्तीसगढ़ से बड़े पैमाने पर भक्त कांवर लेकर देवघर आते हैं. मेरी भी खूंटी में रिश्तेदारी है, इसलिए झारखंड आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर स्तर पर बैठकें हो रहीं हैं. संगठन बेहतर काम कर रही है, इसके बावजूद अपना बूथ ठीक रखना है. कांग्रेस व झामुमो मायावी पार्टी है, जबकि भाजपा अनुशासित पार्टी है. बूथ कमेटी से लेकर महिला संगठन को मजबूत रखना है. इस मौके पर भाजपा के गोड्डा लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा, सांसद डॉ निशिकांत दुबे, संयोजक अशोक भगत, गोड्डा विधायक अमित मंडल, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, देवघर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, गोड्डा जिलाध्यक्ष सचिव रवानी आदि थे.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने बाबा मंदिर में भी की पूजा-अर्चना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सोय बाबा मंदिर पहुंचे. सीएम के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी मौजूद रहे. मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सीएम को विधिवत संकल्प कराते हुए पंचोपचार विधि से पूजा करायी. पूजा के बाद बाबा मंदिर कंट्रोल रूम में श्राइन बोर्ड की ओर से डीडीसी ने अंगवस्त्र तथा मंदिर प्रबंधक ने शिवलिंग का प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि, बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर छत्तीसगढ़, झारखंड, सहित पूरे देश के लोगों के लिए मंगलकामना की है. इस बार लोकसभा चुनाव में पहले दो चुनावों से अधिक सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं झारखंड की सभी लोकसभा सीटें भाजपा जीतेगी.