11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : क्या वाईएसआर कांग्रेस का किला आंध्र में भेद पाएगी एनडीए, बीजेपी छह सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा हो चुका है. जानें बीजेपी को कितनी सीट मिली.

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले ‘इंडिया’ गठबंधन और एनडीए ने कमर कस ली है. वे अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बात कर रहे हैं. इस क्रम में आंध्र प्रदेश से एक चुनावी खबर आ रही है. दरअसल, यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सहयोगियों ने ल‍ंबी चर्चा के बाद सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है. जानकारी के अनुसार, लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा चुनावों के लिए फॉर्मूला तैयार किया गया है.

सीट शेयरिंग को लेकर क्या हुई बात

सीट शेयरिंग को लेकर हुई बात में जो तय किया गया है उसके अनुसार, बीजेपी छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं तेलुगु देशम पार्टी यानी टीडीपी 17 संसदीय और 144 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनीवी मैदान पर उतारेगी. टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बैठक के बाद मीडिया से बात की और बताया कि समझौते के तहत, पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने 4 व सपा ने 1 कलाकार को बनाया है प्रत्याशी, राजनीतिक विश्लेषक से जानिए टिकट देने की वजह

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 और लोकसभा की 25 सीट हैं जिसपर एनडीए जीत का प्रयास कर रही है. यही वजह रही कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए एन. चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण से मुलाकात की.

पीएम मोदी को किया गया आमंत्रित

साल 2024 में पहली बार तीनों दल एक साथ चुनाव चुनावी समर में उतरेंगे. अब देखना है कि तीनों दल मिलकर जनता का दिल जीतने में कितना कामयाब होती है. 2014 की बात करें तो, इस साल टीडीवी और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, तब जनसेना उनकी बाहरी सहयोगी थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 17 से 20 मार्च के बीच एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. यदि प्रधानमंत्री इस सभा में भाग लेते हैं, तो यह एक दशक में पहली बार होगा कि नरेंद्र मोदी, चंद्रबाबू नायडू और कल्याण एक ही मंच पर होंगे.

पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो इस साल 25 सीटों वाले इस राज्य में वाईएसआर कांग्रेस ने 22 पर जीत दर्ज की थी जबकि टीडीपी की झोली में 3 सीटें गुंटूर, श्रीकाकुलम, विजयवाड़ा ही आईं थीं. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सूबे में वाईएसआर कांग्रेस की जबरदस्त आंधी देखने को मिली थी. वाईएसआर कांग्रेस ने जहां विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीडीपी के मुकाबले एकतरफा जीत हासिल करके सबको चौंका दिया था, वहीं लोकसभा चुनाव में भी कमोबेश वही स्थिति नजर आई थी. वर्तमान में प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के हाथों में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें