12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्टी लुक में आ गई छोटे परिवार की 5 सीटर Hyundai Car, 8.9 सेकंड में 100 किमी स्पीड

Hyundai Creta N Line: हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) में 10.25 इंच कर्विलीनियर एचडी इन्फोटेनमेंट और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर दिया गया है.

Hyundai Creta N Line: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने छोटे परिवार के लिए 5 सीटर हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस कार की खासियत यह है कि यह चार वेरिएंट में आती है और यह केवल 8.9 सेकंड में ही 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेती है. इसके साथ ही, कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव किया है. इसे स्पोर्टी लुक में बाजार में उतारा गया है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

Hyundai Creta N Line: डिजाइन

हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के साइड प्रोफाइल को नए आर18 (डी= 462 एमएम) अलॉय व्हील्स के साथ डायनामिक लुक में पेश किया गया है. साथ ही रेड फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स तथा साइड सिल पर रेड इंसर्ट्स एसयूवी को आकर्षक बना देते हैं. इसके एक्सटीरियर में ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम के साथ साइड, रूफ रेल और सी-पिलर्स गार्निश दिया गया है. इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट्स के साथ नया फ्रंट बंपर डिजाइन और नया एन लाइन स्पेसिफिक फ्रंट स्किड प्लेट दिया गया है. इसकी लंबाई 4330 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और उंचाई 1635 मिमी है. इस एसयूवी में 2610 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

Hyundai Creta N Line: वेरिएंट्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) को चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एन8 1.5 लीटर टी-जीडीआई एमटी, एन8 1.5 लीटर टी-जीडीआई 7 डीसीटी, एन10 1.5 लीटर टी-जीडीआई 6एमटी और एन10 1.5 लीटर टी-जीडीआई 7 डीसीटी शामिल हैं. हुंडई ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ-साथ तकनीकी बदलाव भी किया है.

Hyundai Creta N Line: कीमत

हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) 5 सीटर कार है, जिसमें पांच लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत करीब 16.82 लाख रुपये से शुरू होती है. एक्स-शोरूम में एन8 1.5 लीटर टी-जीडीआई एमटी की कीमत 16,82,300 रुपये है. वहीं, एन8 1.5 लीटर टी-जीडीआई 7 डीसीटी की कीमत 18,32,300 रुपये, एन10 1.5 लीटर टी-जीडीआई 6एमटी की कीमत 19,34,300 और एन10 1.5 लीटर टी-जीडीआई 7 डीसीटी की कीमत 20,29,900 रुपये है.

Hyundai Creta N Line: इंजन

हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) के सेंटर में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 पीएस की अधिकतम पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड एमटी या 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जा सकता है. 6-स्पीड एमटी वर्जन के लिए माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर और 7-स्पीड डीसीटी वर्जन के लिए 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर रेंज का का दावा किया गया है. यह एसयूवी कार 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह तीन ड्राइव मोड में आती है, जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है. इसके अलावा इसमें कई ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड और मड) दिए गए हैं.

Hyundai Creta N Line: फीचर्स

हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) में 10.25 इंच कर्विलीनियर एचडी इन्फोटेनमेंट और 10.25 इंच डिजिटल क्लस्टर दिया गया है, जिसमें मल्टी-लैंग्वेज यूआई शामिल है. इससे बेहतरीन क्लैरिटी एवं फंक्शनैलिटी के साथ फ्यूचरिस्टिक इंटरफेस मिलता है. 10.25 इंच के डिजिटल क्लस्टर की मदद से ड्राइवर्स को अलग-अलग ड्राइव मोड के लिए तैयार की गई थीम को चुनने का मौका मिलता है. इसके अलावा, इसमें जरूरी एडीएएस अलर्ट एवं डिस्प्ले भी दिया गया है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी शामिल है.

Also Read: ‘बेशरम’ की ‘पद्मिनी’ ने 60 सालों तक भारत में किया राज, क्या EV अवतार में फिर मारेगी एंट्री

Hyundai Creta N Line: सेफ्टी फीचर्स और मुकाबला

सवारियों की सुरक्षा के लिए हुंडई क्रेटा एन लाइन (Hyundai Creta N Line) में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन वेरिएंट से है. इसे स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन जीटी लाइन और एमजी एस्टर से भी मुकाबला है.

Also Read: TVS Electric Scooter पर 22,000 का डिस्काउंट, 42,000 का फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें