15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Political Crisis: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री, लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति गरम

Haryana Political Crisis : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति गरम हो चुकी है. कांग्रेस ने कहा है कि हमने इसको लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. इस बीच खबर है कि नायब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

Haryana Political Crisis : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस्तीफा सौंपा है जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरम हो गई है. इस बीच खबर है कि नायब सिंह सैनी ((Nayab Sing Saini)) हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे जो शाम 5 बजे शपथ लेंगे. पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज के घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था. उन्होंने लिखा कि मैंने प्रदेश वासियों को बता दिया था कि बीजेपी-जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बीच समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो चुका है. बीजेपी के इशारे पर जेजेपी और INLD वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आयेंगे…. इसके साथ हुड्डा ने एक वीडियो शेयर किया है जो किसी रैली का नजर आ रहा है.

हरियाणा की राजनीति हुई गरम

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीति गरम हो चुकी है. सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी और जजपा गठबंधन के बीच चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर दरार पैदा होने की अटकलें लगाई जा रही थी. इस बीच मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट के मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंत्रिमंडल में सीएम खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जजपा के तीन सदस्य समेत 14 मंत्री शामिल थे.

Haryana News: सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत उनके मत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटना तय

क्या है हरियाणा की वर्तमान स्थिति

सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार, राज भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नया मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है. बीजेपी ने ‘हरियाणा निवास’ पर अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला बीजेपी के द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. वर्तमान में, 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक हैं जबकि जजपा के 10 विधायक हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे रखा है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के 30 विधायक हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल तथा हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट मौजूद है. आपको बता दें कि बीजेपी ने 2019 में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें