Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में बाजार सुस्त दिखा. उसके बाद, मार्केट में एकदम से जोश आ गया. सुबह 10.30 बजे से पहले ही, मार्केट दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. इसके बाद, आधे घंटे से कम समय में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया. हालांकि, बाजार तुरंत रिकवरी मोड में आ गया. इसके उठा-पटक का दौर पूरे दिन चलता रहा. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत यानी 176.90 अंकों की तेजी के साथ 73,679.54 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.011 प्रतिशत यानी 2.50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,330.15 पर बंद हुआ. समझा जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क हैं. इस बीच खबर आयी है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अपने कैश और डेरिवेटिव ट्रांजैक्शन चार्ज को एक प्रतिशत तक कम करने वाली है. इससे एनएसई के कुल आय पर करीब 130 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा. ट्रांजैक्शन चार्ज में कटौती एक अप्रैल से लागू होने वाली है.
Read Also: म्यूचुअल फंड में बढ़ा महिला निवेशकों का विश्वास, तीन साल में 6 प्रतिशत बढ़ी हिस्सेदारी
कैसा रहा सेक्टरों का हाल
बाजार में पूरे दिन तेज एक्शन देखने को मिला. इस दौरान निफ्टी पर सेक्टरों में फाइनेशियस सर्विस और आईटी में केवल मामूली तेजी देखने को मिली. बैंकिंग ने कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा 500 अंक रिकवरी किया. सबसे ज्यादा टूटने वाले सेक्टरों में पीएसयू बैंक और रियलिटी शामिल हैं. वहीं, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फॉर्मा, ऑयल एंड गैस आदि दबाव में बंद हुए. निफ्टी पर एचडीएफसी, इफोसिस, मारुति और टीसीएस के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम, एसबीआई, अदाणी पोर्ट, बजाज ऑटो और ब्रिटेनिया के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. मार्केट में 3956 शेयरों ने कारोबार किया. इसमें 3206 कंपनियों के स्टॉक दबाव में बंद हुए. जबकि, 663 कंपनियों के शेयर में हरे का निशान देखने को मिला. वहीं, 87 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं आया.
कैसा था सुबह का बाजार
विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांको में तेजी आयी थी. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 376.38 अंक चढ़कर 73,879.02 पर पहुंच गया. निफ्टी 85.55 अंक बढ़कर 22,418.20 पर था. घरेलू बाजार में भारी हलचल के बीच, एशिया के अन्य बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान में महंगाई दर ज्यादा मिलने से निक्केई करीब एक प्रतिशत फिसल गया है. जबकि, कोस्पी 0.30 प्रतिशथ ऊपर कारोबार करता दिख रहा है. इस वक्त वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 82.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.