14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Road Project: केंद्र ने झारखंड को 3278 करोड़ की दी सड़क परियोजनाएं

भारत सरकार ने झारखंड को 3278.3 करोड़ की चार सड़क परियोजनाएं दी है.

विशेष संवाददाता, रांची भारत सरकार ने झारखंड को 3278.3 करोड़ की चार सड़क परियोजनाएं दी है. इनमें से दो सड़क परियोजना का शिलान्यास प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को किया. वहीं खूंटी की दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 975.9 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उदघाटन किया. इन सड़कों को जनता को सुपुर्द की गयी.

शिलान्यास होनेवाली परियोजनाएं और उसकी खासियत

एनएच 419 के पोखरिया मोड़ से गोविंदपुर तक फोर लेन किया जायेगा. करीब 15 किमी लंबी इस सड़क को 300.5 करोड़ की लागत से बनायी जायेगी. इसके बनने से धनबाद से जामताड़ा और दुमका जाने में समय कम लगेगा. यातायात सुलभ होगा और कोयले का परिवहन भी सुगम होगा.

एनएच 114 ए के गिरिडीह बाइपास का दो लेन पेव्ड सोल्डर किया जायेगा. साथ ही 23.8 किमी सड़क का निर्माण 438.3 करोड़ की लागत से होना है. इसमें एक आरओबी भी बनेगा. इसके बनने से देवघर तक की यात्रा सुगम हो जायेगी. कोयला और अन्य खनिज के ढुलाई में आसानी होगी. गिरिडीह भी जाम मुक्त होगा.-एनएच 75 एक्सटेंशन में तुपुदाना से कुंदीबरतोली तक सड़क निर्माण कराया जायेगा. इसमें खूंटी बाइपास भी बनेगा. सड़क की चौड़ाई फोर लेन की होगी. कुल 31.31 किमी लंबी सड़क बनेगी, जिसकी लागत 2047.25 करोड़ होगी.

एनएच 23 के पास बेड़ो से खूंटी खंड का चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य कराया जायेगा. इस तरह बेड़ो से होकर खूंटी की ओर निकलना आसान होगा. करीब 48.16 किमी लंबी सड़क बनेगी. इस सड़क के निर्माण पर 492.25 करोड़ खर्च किये जायेंगे.

Jharkhand Road project: इन सड़कों का किया उदघाटन

  • एनएच 33 पर विकास से रामपुर तक 707 करोड़ की लागत से 26.3 किमी लंबी फोर लेन सड़क-एनएच 218 के मुर्गातल से धनबाद तक 85.3 करोड़ की लागत से 44 किमी सड़क का सृदृढ़ीकरण और पुनर्निर्माण
  • एनएच 333 ए के सुंदरपहाड़ी से धरमपुर मोड़ तक 76.1 करोड़ की लागत से 27 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण-एनएच 419 के रुप नारायणपुर से जामताड़ा तक 32.3 करोड़ की लागत से 20.44 किमी सड़क का पुनर्निर्माण
  • एनएच 23 के गुमला से कोलेबिरा तक 57.1 करोड़ की लागत से 47.07 किमी सड़क का मजबूतीकरण-एनएच 100 के सुलताना से बिरहू खंड तक 18.1 करोड़ की लागत से 10.35 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें