धनबाद : जिले में मंगलवार की सुबह से ही मौसम साफ रहा है. इसके कारण कड़ी धूप खिली रही. धूप से बचने के लिए किसी ने छाता तो किसी ने सिर को गमछे से ढक कर घरों से निकले. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब पहुंच गया. हालांकि शाम होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव का संकेत दिया है. विभाग की मानें तो 16 को बादल आयेंगे. इस दौरान जिले में भी बारिश के आसार बन रहे हैं. तीन दिनों तक बादल आ सकते हैं.
सजने लगी तरस पदार्थों की दुकानें
तापमान बढ़ने के साथ शहर में तरल पदार्थ की दुकानें सजने लगी है. कोई बेल का शरबत तो कोई लस्सी व गन्ने के जूस का आनंद लेते दिखे. शहर में पानी की भी मांग बढ़ गयी है. चौक चौराहों पर लोगों को पानी खरीदते देखा गया.