16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Popular Vehicles and Services IPO के लिए लग गयी निवेशकों की लाइन, पहले दिन 27 गुना हुआ सब्सक्राइब

Popular Vehicles and Services IPO: गाड़ियों के डीलरशीप के क्षेत्र में काम करने वाली कोच्चि की इस कंपनी के आईपीओ को पहले ही दिन 27 गुना सब्सक्रिपशन मिला. कंपनी की कोशिश आईपीओ से 602 करोड़ रुपये जमा करना है.

Popular Vehicles and Services IPO को बाजार में निवेशकों काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रहा है. गाड़ियों के डीलरशीप के क्षेत्र में काम करने वाली कोच्चि की इस कंपनी के आईपीओ को पहले ही दिन 27 गुना सब्सक्रिपशन मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 602 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,44,15,110 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 39,17,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 47 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 11 प्रतिशत अभिदान मिला. पॉपुलर वेहिकल्स एंड सर्विसेज ने सोमवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 180.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निर्गम में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 352 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन फिलिप और उनके कुट्टुकरन परिवार की अगुवाई वाले प्रवर्तकों के पास 69 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हिस्सेदारी बिक्री के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटकर 61 प्रतिशत रह जाएगी जबकि बनियान ट्री ग्रोथ लिमिटेड की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत रह जाएगी.

Read Also: Gopal Snacks Limited IPO के शेयरों का आज हुआ अलॉटमेंट, आपने भी किया है निवेश तो जानें खाते में आए कितने शेयर

कितना करना होगा निवेश

कंपनी ने एक लॉट में 50 शेयरों को शामिल किया है. खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,750 रुपये का निवेश करना होगा. एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (700 शेयर) है, जिसकी राशि ₹206,500 और बीएनआईआई के लिए, 68 लॉट (3,400 शेयर) के लिए निवेश करना होगा. इसका अर्थ है कि उन्हें कम से कम ₹10,03,000 रुपये कंपनी पर लगाने होंगे.

पैसों का क्या करेगी कंपनी

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज पर किया जाएगा.

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अललॉटमेंट 15 मार्च को किया जाएगा. जबकि, रिफंड की प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू होगी. इसी दिन शेयरधारकों के डीमैट खाते में स्टॉक अपडेट कर दिया जाएगा.

कब होगी लिस्टिंग

कंपनी की लिस्टिंग मेन बोर्ड पर होने वाली है. इसकी लिस्टिंग 19 मार्च को होने की संभावना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें