15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 WC 2024: पाकिस्तानी गेंदबाज ने कोहली को टीम में शामिल करने की उठाई मांग

T20 World Cup 2024: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जिसको लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा बनाया जाए.

T20 WC 2024: भारत में सभी खिलाड़ी अभी आईपीएल की तैयारी में जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2024 का आगाज 22 मैच को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगा. वहीं आईपीएल 2024 के तुरंत बाद सभी टीमें जून के महीने में टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जिसको लेकर  क्रिकेट का माहौल काफी गरम है. सभी चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) खेले. वहीं अब बात पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा बनाया जाए. उनके बगैर टीम नहीं बन सकती. रिपोर्ट्स में कहा गया था वेस्टइंडीज की धीमी पिचें कोहली को सूट नहीं करेंगी, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से दूर रखा जा सकता है. इसके अलावा यह भी कहा गया था कि सिलेक्टर चाहते हैं कि कोहली युवाओं को मौका दें.

T20 WC 2024: कोहली के बगैर टीम नहीं बन सकती: इरफान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने ‘न्यूज 24’ से बात करते हुए कहा, ‘आप विराट कोहली के बगैर टीम नहीं बना सकते क्योंकि वह बड़े बल्लेबाज़ हैं. हम सबने पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में उसकी परफॉर्मेंस देखी है. कोहली ने वर्ल्ड कप में भारत को 3-4 मैच अकेले दम पर जिताए.’ इरफान ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, ‘उन्होंने हाल ही में मैच जीते और उनकी जगह पर संदेह करना ठीक नहीं. जो लोग टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के शामिल होने पर शक कर रहे हैं वह गली क्रिकेट में हैं.’

T20 WC 2024: पिछले टी20 विश्व कप में कोहली ने मचाया था धमाल

साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपनी बल्लेबाजी के दम पर विराट कोहली ने कई मैच जिताए थे. उन्होंने अपनी टीम के अलावा पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने छह मैचों की छह पारियों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें