12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी स्कूलों में होली के दिन परीक्षा, स्थगित करने की शिक्षक संघ ने उठाई मांग

बिहार के सरकारी स्कूलों में होली के दिन परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसे स्थगित करने की मांग के साथ शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की है.

बिहार में इस वर्ष 24 व 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन 25 मार्च को राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिस वजह से परेशानी बढ़ गयी है. इस संबंध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की है और अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा.

होली के दिन परीक्षा स्थगित करने की मांग

प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि 25 मार्च को आयोजित वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाये और उस तिथि को होली की छुट्टी घोषित की जाये. गणित की परीक्षा 25 मार्च को होनी है. इस दौरान होली मनाई जा रही है. इससे संघ व शिक्षक परेशान हैं. बच्चे भी होली के दिन परीक्षा होने ई वजह से मानसिक दवाब में रहेंगे.

संघ को शिक्षा मंत्री से मिला सकारात्मक आश्वासन

प्रतिनिधि मंडल में संघ मनोज कुमार एवं महासचिव नागेंद्र नाथ शर्मा शामिल थे. मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिला. साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर आप लोगों को बुलाकर वार्ता की जायेगी.

Bihar School Exam Callendar
बिहार के सरकारी स्कूलों में होली के दिन परीक्षा, स्थगित करने की शिक्षक संघ ने उठाई मांग 2

25 मार्च को गणित की परीक्षा

बता दें कि बिहार के अवकाश कैलेंडर में होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च को रखी गई है. वहीं पहली से आठवीं तक की परीक्षा के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार 18 मार्च से 28 मार्च तक परीक्षा ली जानी है. इस दौरान 25 मार्च को गणित की परीक्षा है.

आज से 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से शुरू हो चुकी है. परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 से 22 मार्च के बीच होंगी. शिक्षण संस्थानों के प्रधान को परीक्षा कराकर रिजल्ट 26 मार्च तक बोर्ड के द्वारा मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें