Delhi Metro: अनुराग ठाकुर ने कहा, आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को जो मंजूरी दी गई है, उसमें 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे. दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी.
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वायलेट लाइनों को जोड़ेगा. यह पूरी तरह से एलिवेटेड होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे. जबकि इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज प्रदान करेगा. इसमें 10 स्टेशन होंगे. यह हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को उन्नत कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.