World Kidney Day: किडनी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 14 मार्च को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है. ताकि लोगों को किडनी में होने वाली बीमारियों को प्रति जागरूक किया जा सके. आइये जानते हैं किडनी खराब होने के संकेत..
यूरिन में परिवर्तन
वर्ल्ड किडनी डे के मौके पर हम जानेंगे किडनी खराब होने के संकेतों के बारे में तो बता दें पहला संकेत यूरिन में परिवर्तन होना. आमभाषा में बोले तो पेशाब में झाग आना, रक्त आना और पेशाब करते समय दर्द होना आदि है.
शरीर में थकान और कमज़ोरी होना
जिस व्यक्ति की किडनी अस्वस्थ रहती है उसके शरीर में थकना और कमजोरी बना रहता है. क्योंकि किडनी खराब होने से धीरे-धीरे अपशिष्ट उत्पाद और विषाक्त पदार्थ शरीर में जमा हो जाता है जिससे थकान और कमज़ोरी महसूस होती है.
सांस लेने में दिक्कत होना
किडनी खराब होने का सबसे बड़ा संकेत सांस लेने में दिक्कत होना है. जिस व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है ऐसे लोगों को किडनी की समस्या हो सकती है.
त्वचा पर खुजली होना
किडनी खराब होने का संकेत त्वचा पर खुजली होना है. अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर लगातार खुजली की समस्या बनी हुई है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
वजन घटना
किडनी रोग के कारण वज़न घटना शुरू हो जाता है. जो व्यक्ति किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं उनका वजन प्रतिदिन घटता जाता है और शरीर फूलता जाता है. इसलिए अगर किसी व्यक्ति में कुछ ऐसे संकेत दिख रहे हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. फिलहाल आपको बताते चलें कि किडनी खराब होने के संकेत हीमोग्लोबिन कम होना और पैरों में सूजन होना आदि भी है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.