23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बच्चों के मुंडन के लिए गुप्ताधाम जा रहे थे 55 श्रद्धालु, रास्ते में पलट गई पिकअप, 4 की मौत और कई घायल

भोजपुर से रोहतास के प्रसिद्ध गुप्ताधाम का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बुधवार को कैमूर पहाड़ी के गायघाट घाटी की खाई में पलट गयी. इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है.

भोजपुर जिले के बड़का बिसनपुरा गांव से रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के प्रसिद्ध गुप्ताधाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप कैमूर पहाड़ी के गायघाट घाटी में बुधवार की सुबह खाई में पलट गई. पिकअप में सवार लोगों में तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि एक महिला की मौत इलाज के दौरान घटना के करीब तीन घंटे बाद अस्पताल में हो गयी.

सात बच्चों के मुंडन के लिए जुटे थे कई गांवों के रिश्तेदार

भोजपुर जिले के बड़की विशनपुरा गांव में उत्तर प्रदेश, बक्सर व भोजपुर जिले के कई गांवों के रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जुटे थे. करीब सात बच्चों का मुंडन संस्कार करना था. एक साथ 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे गांव से दो पिकअप पर सवार होकर करीब 55 महिला, पुरुष व बच्चे गुप्ता धाम के लिए रवाना हुए थे. चेनारी के बादलगढ़ पहुंचते-पहुंचते पिकअप शाम हो गयी. वन विभाग ने पिकअप के प्रवेश पर रोक लगा दी. पूरा कुनबा दुर्गावती डैम के पास रात भर ठहरा.

100 फीट नीचे खाई में गिरा पिकअप

दूसरे दिन बुधवार की सुबह छह बजे वन विभाग ने पिकअप को प्रवेश की अनुमति दी. दोनों पिकअप गुप्ता धाम की ओर रवाना हुए. करीब आठ किलोमीटर रास्ता तय किये थे कि गायघाट के समीप मोड़ पर चढ़ाई के दौरान आगे चल रहे पिकअप असंतुलित हो डैम के किनारे करीब सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा. पिछे से आ रहे पिकअप के सवारियों में हाहाकार मच गया. आनन-फानन में पिकअप के सवारियों ने लोगों को बचाने की कोशिश की. कई लोगों को बचाया भी.

8 किलोमीटर दौड़ कर वन विभाग के कार्यालय पहुंचे दो श्रद्धालु

इस दौरान दो श्रद्धालु दौड़ते हुए करीब आठ किलोमीटर दूर दुर्गावती डैम के पास वन विभाग के कार्यालय पहुंचे और दुर्घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग ने पुलिस को सूचना दी. तत्काल चेनारी थाने की पुलिस एंबुलेंस लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हुई. इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. 26 जख्मी लोगों को सीएचसी पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. दूसरे पिकअप का चालक जिला भोजपुर के कलन छपरा निवासी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा था. आगे चल रहे पिकअप कैसे पलटा बताना मुश्किल है. दुर्घटना के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि हम लोग क्या करें? 

क्या बोले थानाध्यक्ष

इधर, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस लेकर हमलोग पहुंचे. जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी थी. इस दौरान तीन एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गये. तीन शवों को पिकअप से निकाल और एक शव को सीएचसी से लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 

पिकअप से 610 रुपये वसूल दी थी प्रवेश की अनुमति

अमूमन गुप्ता धाम में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है. वन विभाग की अनुमति से वाहनों को प्रवेश दिया जाता है. इसके लिए निर्धारित शुल्क एक पिकअप का दो रुपये है. लेकिन, वन विभाग के कर्मचारियों ने एक पिकअप का 610 रुपये वसूला है. इसकी जानकारी पिकअप चालक विकास कुमार पांडेय ने शुल्क की पर्ची दिखाते हुए दी. उसने कहा कि हम लोगों से एक पिकअप का 610 रुपये लिया गया है. इस संबंध में डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि के बाद चार चक्का वाहनों के आवागमन के लिए अनुमति शुल्क के साथ दी गयी है. अब शुल्क अगर अधिक लिया गया है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. 

तस्वीरों में देखें दुर्घटना के बाद का मंजर

घायलों की सेवा में जुटे रहे समाजसेवी

सीएचसी में जख्मियों के इलाज से लेकर अन्य सुविधाओं व सेवा के लिए चेनारी के समाजसेवी लगे रहे. अमित कुमार रंजन, कन्हैया शर्मा, विक्की गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद मंगल राम आदि जख्मियों के खाने-पीने के साथ दवा की व्यवस्था में जुटे थे. 

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

कैमूर पहाड़ी के गुप्ता धाम के रास्ते में गायघाट के समीप मोड़ की चढ़ाई पर इससे पहले भी कई पिकअप खाई में पलट चुका है. 20 जनवरी 2023 को गैस लदा एक पिकअप पलटा था, जिसमें चालक जख्मी हुआ था. इसके बाद 17 फरवरी 2023 को एक पिकअप पलटा था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 21 सवारी जख्मी हो गये थे. इसके बाद 20 सितंबर 2023 को एक बाइक पर सवार दो लोग बाइक समेत खाई में गिर पड़े थे. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें