बेंगाबाद (गिरिडीह), अशोक शर्मा : गिरिडीह जिले में ट्रांसमिशन तार की चपेट में आने से जंगल में आग लग गई है. इसकी वजह से कम से कम 1000 (एक हजार) पेड़ जल गए हैं. जैसे ही जंगल में आग लगने की खबर मिली, जसीडीह ट्रांसमिशन लाइन से बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी गई.
बेंगाबाद में 1000 से अधिक पेड़ जले
बताया गया है कि बेंगाबाद रेंज के अधीनस्थ चंदियो जंगल में ट्रांसमिशन तार की चपेट में आने से बुधवार (13 मार्च 2024) को दोपहर में भीषण आग लग गई. घटना में 1000 (एक हजार) से अधिक अकेशिया के पेड़ जल गए. जंगल मे तेजी से आग फैलने की खबर मिलते ही जसीडीह ट्रांसमिशन से बिजली की आपूर्ति काट दी गई.
चंदियो जंगल में आग बुझाने पहुंची दमकल विभाग की टीम
वन विभाग ने कहा है कि अगर बिजली नहीं काटी गई होती, तो जंगल को भारी नुकसान हो सकता था.जानकारी मिलने के बाद शाम को अग्निशमन दल की टीम चंदियो जंगल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. बताया जाता है कि वन रोपण विभाग की ओर से चंदियो गांव के जंगली इलाकों में पौधरोपण कराया गया है.
2.20 लाख वोल्ट का तार गुजरा है जंगल से
अब पेड़ बड़े हो चुके हैं. इस इलाके से होकर जसीडीह ट्रांसमिशन की 2.20 लाख (2 लाख 20 हजार) वोल्ट का तार गुजरा है. दो पोल के बीच की दूरी बहुत ज्यादा होने की वजह से तार की ऊंचाई कम है. पेड़ तार को छू रहे हैं. वन विभाग ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.
हवा के झोंके की वजह से तार छू गए और जंगल में लगी आग
बुधवार को दोपहर में हवा के झोंके से तार से पेड़ छू गया, जिससे तार में लाइन होने के कारण आग लग गई. देखते ही देखते एक के बाद एक पेड़ आग की चपेट में आने लगे. जंगल में तेजी से आग लग गई. एक हजार से अधिक पेड़ तार की चपेट में आकर जलने लगे.
दो कर्मी तैनात होने के बावजूद वनरोपण विभाग को जानकारी नहीं
जानकारी मिलने के बाद जसीडीह ट्रांसमिशन से लाइन को कटवाया गया. अग्निशमन दल शाम में जंगल पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया. इधर, वनरोपण विभाग के रेंजर अनिल कुमार का कहना है उसके दो कर्मी क्षेत्र में तैनात हैं. बावजूद इसके, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी लेते हैं. इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : जंगल में लगी आग को बुझाने में ग्रामीणों को करनी पड़ी मशक्कत