22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anand Mahindra ने फिर निभाया अपना वादा, Chess Grandmaster रमेशबाबू प्रग्गनानंद को सौंपी XUV400 की चाबी

Anand Mahindra: Rameshbabu Praggnanandhaa पिछले साल बाकू में आयोजित फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे थे, Chess World Cup में उनका बेहरतीन प्रदर्शन भारतवासियों को हमेशा याद रहेगा, वे Chess World Cup के फाइनल में पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं

Anand Mahindra ने फिर निभाया अपना वादा, Chess Grandmaster रमेशबाबू प्रग्गनानंद को सौंपी XUV400 की चाबी शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले रमेशबाबू प्रग्गनानंद जोकि सबसे कम उम्र के Chess चैंपियन हैं अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रमेशबाबू प्रग्गनानंद के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर Mahindra & Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra ने वादा की किया था की उन्हें वे Rameshbabu Praggnanandhaa को XUV400 electric एसयूवी गिफ्ट करेंगे और आज उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिया.

Rameshbabu ने आनंद महिंद्रा को धन्यवाद दिया

Praggnanandhaa को 13 मार्च को महिंद्रा की तरफ से चमचमाती New XUV400 गिफ्ट किया गया इस दौरान उनके परिवार वाले मौजूद रहे. साथ ही महिंद्रा के कई उच्च अधिकारी भी वहां मौजूद रहें. प्रग्गनानंद ने New XUV400 गिफ्ट रूप में स्वीकार करते हुए आनद महिंद्रा का आभार जताया और एक्स पर लिखा कि ‘एक्सयूवी 400 मिली, मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”

Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Rameshbabu Praggnanandhaa पिछले साल फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे थे

Rameshbabu Praggnanandhaa पिछले साल बाकू में आयोजित फिडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे थे, Chess World Cup में उनका बेहरतीन प्रदर्शन भारतवासियों को हमेशा याद रहेगा, वे Chess World Cup के फाइनल में पहुँचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी और उन्होंने दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को कड़ी चुनौती दी थी.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Mahindra XUV400 की कीमत

बात करें अगर XUV400 की तो ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर का रेंज देती है. इसमें दो बैटरी ऑप्शन हैं 34.5 kWh और 39.4 kWh. इसका लोअर EC ट्रिम दो चार्जर विकल्पों- 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट के साथ आता है। दूसरी ओर, EL ट्रिम केवल 7.2 किलोवाट चार्जर के साथ आता है।

Anand Mahindra इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को कर चुके हैं सम्मानित

प्रग्गनानंद पहले शख्स नहीं जिन्हें आनद महिंद्रा ने कार गिफ्ट की हो, हर उभरते हुए प्रतिभा पर अनांद महिंद्रा की पैनी नजर होती है इससे आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ियों को महिंद्रा की कार गिफ्ट कर के सम्मानित किया है.

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें