11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmers Mahapanchayat: आज किसान करेंगे दिल्ली में महापंचायत, बढ़ाई गई सुरक्षा, ट्रैफिक डायवर्ट

Farmers Mahapanchayat: एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग पर अड़े हजारों किसान 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करने की तैयारी में हैं. दिल्ली पुलिस ने भी कुछ शर्तों के साथ महापंचायत की अनुमति दे दी है. किसानों के महाजुटान को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जबकि कुछ ट्रैफिक में भी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उसके मुताबिक 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

Farmers Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने किसानों से कहा है कि महापंचायत में पांच हजार से अधिक लोग नहीं जुटने चाहिए, साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर भी पाबंदी रहेगी. किसानों को दोपहर 2:30 बजे के बाद अपना कार्यक्रम समाप्त होते ही मैदान खाली करने के लिए कहा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर किसान वादे का पालन नहीं करते हैं और दिल्ली में कानून-व्यवस्था तोड़ते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

Farmers Mahapanchayat: इन रूटों पर ट्रैफिक बदला रहेगा

  • जवाहर लाल नेहरू मार्ग
  • बहादुर शाह जफर मार्ग
  • आसफ अली रोड
  • स्वामी विवेकानन्द मार्ग
  • नेताजी सुभाष मार्ग
  • मिंटो रोड
  • महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  • भवभूति मार्ग
  • चमन लाल मार्ग
  • बाराखंभा रोड
  • टॉल्स्टॉय रोड
  • जय सिंह रोड
  • संसद मार्ग
  • बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • अशोका रोड
  • कनॉट सर्कस
  • डीडीयू मार्ग

Farmers Mahapanchayat: यहां रहेगा डायवर्जन

दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक 14 मार्च 2024 को यानी आज सुबह 6 बजे से जिन सड़कों, हिस्सों और आसपास की रोड पर यातायात परिवर्तन किया जा सकता है, उनमें दिल्ली गेट भी शामिल है.

  • दिल्ली गेट
  • मीर दर्द चौक
  • अजमेरी गेट चौक
  • गुरु नानक चौक
  • आर/कमला मार्केट
  • पोहरगंज चौक और आर/ए झंडेवालान
  • माहराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक
  • बाराखम्बा रोड/टॉल्स्टॉय रोड क्रॉसिंग
  • जनपथ रोड/टॉल्स्टॉय मार्ग चौराहा
  • टॉल्स्टॉय रोड/केजी मार्ग क्रॉसिंग
  • आर/ए जीपीओ

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से मध्य दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर यात्रा से बचने का अनुरोध किया

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो जहां डायवर्जन है वहां जाने से बचें. वे कम्युटर मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे इन सड़कों और जंक्शनों से पास होना है तो पर्याप्त समय लेकर चलें. जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे टाइम लेकर घर से निकलें.

दिल्ली पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. delhipolice.gov.in पर ट्रैफिक की जानकारी भी ली जा सकती है.
WhatsApp नंबर 8750873493 और Helpline नंबर 3095/033-25844444 पर भी ट्रैफिक की जानकारी ली जा सकती है.

महापंचायत किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘लड़ाई तेज करने’ का प्रस्ताव करेंगे पारित

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 2020-21 में हुए किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा है कि वह रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करेगा, जिसमें सरकार की नीतियों के खिलाफ ‘लड़ाई तेज करने’ का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. एसकेएम ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था कि दिल्ली पुलिस ने उसे 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने तथा दिल्ली नगर निगम प्रशासन के सहयोग से पार्किंग स्थल और पानी, शौचालय व एम्बुलेंस जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें