CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 17 मार्च को होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके उक्त वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रवेश के लिए बढ़ाएं कदम
CUET PG 2024 Admit Card: तीन पालियों में होगी परीक्षा
आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, एनटीए 17 मार्च को तीन पालियों में सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. सीयूईटी पीजी 2024 की पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। और तीसरा शाम 4:30 बजे से 6:15 बजे तक.
CUET PG 2024 Admit Card: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले CUET PG की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर “डाउनलोड एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
नए वेबपेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आगे बढ़ें.
लॉग इन करते ही आपका सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.
CUET PG 2024 Admit Card: यहां देखें जरूरी निर्देश
सीयूईटी पीजी एग्जाम में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें.