Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली के कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. गुरुवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे जबकि शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast Delhi
झारखंड का मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो यहां पश्चिमी विक्षोभ का एक बार फिर असर दिख सकता है. मौसम विभाग अनुसार, सूबे के कई जिलों में 14 मार्च से एक बार फिर बादल छाए नजर आएंगे. वहीं, 16 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. 16 मार्च को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. 17 मार्च को भी कहीं कहीं बारिश की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार के मौसम पर नजर डालें तो सूबे में 15 मार्च से सुबह और शाम वाली सर्दी खत्म लोगों को परेशान नहीं करेगी. यानी होली से पहले प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदल जाएगा. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगा. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिल रही है. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
Weather Forecast India
पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार, 14 मार्च को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा के उत्तरी तट और दक्षिण केरल पर हल्की बारिश के आसार हैं.