रांची : झारखंड में एक बार फिर मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 16 से 18 मार्च तक राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. जानकारी के अनुसार 16 मार्च को उत्तरी-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे के बारिश की संभावना है. वहीं, 17 और 18 मार्च को कई इलाकों में बारिश की आशंका है. मौसम में इस बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम में बदलाव की बड़ी वजह है पश्चिमी विक्षोभ है. जो कि 12 मार्च को देश में दस्तक दे चुका है. इस वजह से अगले 24 घंटे में सिक्किम, अरूणाचल, पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है. इसका असर झारखंड में कुछ दिनों बाद देखने को मिलेगा. वहीं आज राजधानी रांची में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम में बदलाव के कारण बढ़ गये हैं सर्दी खांसी के मरीज
बता दें कि मौसम से तेजी से हो रहे बदलाव के कारण अस्पतालों में सर्दी-खांसी और गले में दर्द वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मौसमी रोग से पीड़ित 50 से अधिक मरीज हर दिन रिम्स के मेडिसिन ओपीडी में आ रहे हैं. इसलिए बदलते मौसम लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है. खान-पान और जीवनशैली उसी के अनुरूप होनी चाहिए. जरी सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है.