लाइव अपडेट
चतरा में खेत से महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
गिद्धौर: चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. उसकी पहचान झुमरी टोला निवासी उमर राम की पत्नी मालती देवी के रूप में की गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर जांच पड़ताल में जुट गई है. परिजन मालती की हत्या की आशंका जता रहे हैं.
लोहरदगा में डीजे लदा टैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
लोहरदगा: किस्को थाना क्षेत्र के नारी धुर्वा मोड़-पाखर मुख्य सड़क के दुमुहा मोड़ के समीप ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. इसकी पहचान पाखर नवाटोली निवासी 20 वर्षीय रातो नगेसिया के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पाखर नवाटोली में शादी-विवाह के मौके पर भाड़े पर डीजे साउंड लाया गया था, जिसे वापस पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गिरिडीह में ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत, लोगों में आक्रोश
पीरटांड़: गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के खम्हरबाद में ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि माधोपुर का एक ट्रैक्टर बालू लोड करने खमहरबाद होते हुए बराकर नदी जा रहा था. इसी बीच खम्हर बाद में एक तीन वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
पुलिस ने ड्रोन कैमरा लूटने वाले लुटेरों को किया गिरफ्तार
पलामू में एक फोटोग्राफर से ड्रोन कैमरा लूटना लुटेरों को भारी पड़ गया. पुलिस तत्काल कारवाई करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर धर दबोचा है. पुलिस ने लूटे गए ड्रोन कैमरा और फोटोग्राफर का मोबाइल बरामद बरामद कर लिया है.
अवैध बालू उठाव पर गिरिडीह प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त
गिरिडीह के बेंगाबाद इलाके के विभिन्न नदी घाटों से होने वाले अवैध बालू उठाव पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार को सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के नेतृत्व में इसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर बालू लदे दो ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन की तैयारी पूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इटखोरी आगमन की तैयारी पूरी हो गई है. इसे लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
गिरिडीह के कोदाईबांक डैम में युवक की डूबने से मौत
गिरिडीह के कोदाईबांक डैम में मछली मारने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सोभान टुडू के रूप में हुई है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों के द्वारा डूबे व्यक्ति की तलाश जारी है. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
पलामू में सड़क हादसा, 2 की मौत
पलामू के छत्तरपुर में बुधवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि 6 लोग घायल है. घायलों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.