Gopal Snacks IPO Listing: गुजरात की नमकीन बनाने वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के शेयरों की बाजार में आज फिकी लिस्टिंग हुई है. इस आईपीओ को बाजार में निवेशकों से अच्छा रिस्पॉस मिला था. आखिरी दिन तक इसे नौ गुना सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि, लिस्टिंग पर निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. कंपनी के शेयर 12.54 प्रतिशत डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के शेयर BSE पर 350 रुपये और NSE पर 351 रुपये पर लिस्ट हुआ है. हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के स्टॉक का भाव बीएसई पर 375 रुपये पर पहुंच गया है. इसके बाद भी निवेशकों का घाटा 6.48 प्रतिशत है.
आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉस
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार प्रारंभिक शेयर बिक्री के तहत पेशकश किये गये 1,19,79,993 शेयरों के मुकाबले 10,81,08,746 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 17.50 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 9.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए निर्धारित कोटे को 4.01 गुना सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में 650 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का प्रस्ताव है. आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों की की बिक्री पेशकश है. निर्गम के लिए मूल्य दायरा 381-401 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
क्या करती है कंपनी
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड एक एफएमसीजी कंपनी है जो भारत के साथ कई अन्य देशों में भी कारोबार करती है. इसकी स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी विभिन्न प्रकार के स्नैक उत्पाद जैसे नमकीन और गाठिया, वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट जैसे पश्चिमी स्नैक्स के अलावा, पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी आदि बनाने का काम है. नवंबर 2023 तक, कंपनी के पास विभिन्न श्रेणियों के 84 उत्पादों के साथ 276 SKU थे. सितंबर 2023 तक, कंपनी के द्वारा 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 523 से अधिक स्थानों पर उत्पाद की बिक्री की जाती थी. कंपनी के पास बेहतर नेटवर्क और लॉजिस्टिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.