19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक अंबा प्रसाद व योगेंद्र साव समेत 20 ठिकानों पर रांची व हजारीबाग में हुई रेड में ईडी को मिले थे 35 लाख कैश व नकली स्टांप

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत 20 ठिकानों पर 12 मार्च को रांची व हजारीबाग में ईडी ने रेड की थी. इसमें ईडी को 35 लाख कैश व नकली स्टांप समेत कई सामान मिले थे.

रांची/हजारीबाग: बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, इनके रि‍श्तेदारों समेत 20 ठिकानों पर हुई छापेमारी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को 35 लाख रुपए कैश मिले थे. इसके अलावा डिजिटल उपकरण, अंचल कार्यालयों एवं बैंकों के नकली स्टांप समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे. बता दें कि 12 मार्च को ईडी ने इनके रांची व हजारीबाग के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

रांची व हजारीबाग में 20 ठिकानों पर ईडी ने की थी छापेमारी
सोशल मीडिया एक्स पर ईडी ने जानकारी दी है कि ईडी की रांची टीम ने पीएमएलए-2002 के प्रावधानों के तहत झारखंड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव, बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों के रांची और हजारीबाग में कुल 20 स्थानों पर 12 मार्च 2024 को छापेमारी की गयी थी.

अंचल कार्यालयों व बैंकों के नकली स्टांप भी बरामद
ईडी द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर दी गयी जानकारी के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध बालू खनन, जमीन पर कब्जा करना समेत अन्य मामलों की शिकायत पर कार्रवाई की गयी थी. इस दौरान करीब 35 लाख कैश, डिजिटल उपकरण, अंचल कार्यालयों एवं बैंकों के नकली स्टांप, हाथ से लिखी रसीदें/डायरियां समेत विभिन्न अवैध दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इनमें बालू के अवैध खनन से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं.

इनके ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

योगेंद्र साव—पूर्व मंत्री, हजारीबाग
योगेंद्र साव—बांद्रा स्थित फ्लैट, मुंबई
योगेंद्र साव—पतरावा चौक, हजारीबाग
अंबा प्रसाद—विधायक आवास एफ-44, धुर्वा
शशिभूषण सिंह (सीओ)—रोड नंबर-5, हवाई नगर धुर्वा
मुकेश साव—मुंद्रिका भवन, बड़कागांव हजारीबाग
राजेश साव—मुंद्रिका भवन, बड़कागांव हजारीबाग
संजय कुमार—खरांटी, गोसाइंबलिया, बड़कागांव, हजारीबाग
पंकज नाथ—फ्लैट नंबर-9, ब्लॉक-बी, साईं रेजिडेंसी, चित्रगुप्त तालाब, हजारीबाग सदर
कुशाग्र रुद्र—दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग
बिंदेश्वर कुमार दांगी—जीडीएम चौक, पुलिस स्टेशन के पास, गुरु चट्टी, बड़कागांव
मनोज कुमार अग्रवाल—फ्लैट नंबर 101, मुनका बगीचा, महेश सोनी चौक, हजारीबाग
उदय साव—मेयातू गेट, सुलताना, हजारीबाग
राजू साव—केरेडारी, हजारीबाग
पंकज नाथ—ओकनी, हजारीबाग
धीरेंद्र साव—हुरहुरू रोड, हजारीबाग
अजीत कुमार गुप्ता—68 केबी रोड, खजांची तालाब के पास समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें