14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honda Elevate, City और Amaze पर बंपर डिस्काउंट, 1.20 लाख रुपये तक की करें बचत

Honda Car Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बूम पर है इसके साथ ही कार निर्माता कंपनियों के बीच खासी कंपटीशन देखने को मिल रही है, इसका अंदाजा मार्च 2024 के ऑफर को देख कर लगाया जा सकता है, जहां हर कार निर्माता फाइनेंसियल ईयर एंड ऑफर दे रही हैं इसी क्रम में HONDA ने भी अपने कुछ खास मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया है. इन बेनेफिट्स में कैश डिस्काउंट या एक्सेसरीज़, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और यहां तक ​​कि लॉयल्टी बोनस भी शामिल हैं.

Honda City खरीदकर 1.20 लाख रुपये तक की बचत

Honda City Hybrid
Honda elevate, city और amaze पर बंपर डिस्काउंट, 1. 20 लाख रुपये तक की करें बचत 4

Honda Car Discount Offer: Honda City में 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 32,196 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज मिल रह हैं, इसके साथ ही15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस और 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी इसमें दिया जा रहा है. वहीं, एलिगेंट ट्रिम पर 36,500 रुपये तक का स्पेशल एडिशन बेनिफिट और वीएस और जेडएक्स ट्रिम्स पर चौथे और पांचवे साल की वारंटी को बढ़ाने का 13,651 रुपये का विकल्प भी दिया जा रहा है. सिटी अपने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को एलेवेट के साथ शेयर करती है, और यह आरामदायक राइड क्वालिटी, व्यावहारिकता और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है.

Also Read: Hyundai Creta N Line और Seltos X Line खरीदने से पहले जानें दोनों में कौन सी एसयूवी है बेस्ट

Honda Elevate पर 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट

Honda Elevate
Honda elevate, city और amaze पर बंपर डिस्काउंट, 1. 20 लाख रुपये तक की करें बचत 5

Honda Elevate पर कंपनी 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है, Elevate लॉन्च होने के साथ ही ग्राहकों के दिल के करीब हो गई यही वजह है कि Honda Elevate की हर महीने 4 हजार यूनिट्स आसानी से बिक जाती है. Elevate में एक कंफर्टेबल और विशाल केबिन, और शानदार राइड और हैंडलिंग बैलन्स के साथ अच्छी तरह से पैकेज्ड एसयूवी है. एलेवेट 121hp, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, और इसकी कीमत 11.58 लाख-16.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Honda Amaze खरीदें और 90,000 रुपये तक की बचत करें

Honda Amaze 1
Honda elevate, city और amaze पर बंपर डिस्काउंट, 1. 20 लाख रुपये तक की करें बचत 6

Honda Amaze पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 41,653 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज मिल रहा है. साथ ही 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है. अमेज़ के एलीट ट्रिम पर ही 30,000 रुपये तक का स्पेशल एडिशन बेनिफिट शामिल है. Honda Amaze एक कॉमपेक्ट सेडान है जो 90hp, 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, और यह अपने विशाल केबिन, आरामदायक इंटीरियर और अच्छी राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है. हालांकि, इसमें कम इन्सुलेशन होता है और साथ ही सीएनजी विकल्प का भी अभाव है. इसकी कीमत 7.16 लाख-9.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें