27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : बाबाधाम में जल्द मिलेगी अब ये सुविधा, आने वाले पर्यटकों को होगा फायदा

बाबाधाम आने वाले भक्तों व पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट, कुंडा थाना के आगे चौक के पास, पांडेय चाय दुकान के पास, बाजला चौक के समीप आदि जगहों में साइनेज लगाया जाएगा.

देवघर : आने वाले दिनों में बाबाधाम आने वाले लाखों भक्तों और आगंतुकों की सुविधा के लिए शहर भर में साइनेज लगाए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं और आगंतुकों की सुविधा के लिए पूरे बाबानगरी में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में 18 स्थलों पर नये सिरे से साइनेज लगाए जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग की ओर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व प्रमुख गलियों का सर्वे किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, इनमें शहर के बाबा मंदिर, सत्संग नगर, रिखिया और हवाई अड्डा सहित विभिन्न स्थानों का टीम द्वारा भ्रमण किया गया है. तत्पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि शहर का विस्तार हुआ है. ऐसे में बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने के लिए एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले, जसीडीह व देवघर स्टेशन पर उतरने वाले देश-विदेश के भक्तों व पर्यटकों को शहर की सही-सही जानकारी हो. इसके लिए विभाग की ओर से साइनेज लगा कर उन्हें मदद पहुंचाने की पहल है.

इन स्थलों पर लगाये जायेंगे साइनेज

बाबाधाम आने वाले भक्तों व पर्यटकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट, कुंडा थाना के आगे चौक के पास, पांडेय चाय दुकान के पास, बाजला चौक के समीप, देवसंघ चौक, डढ़वा नदी के पास, चकाई मोड़-जसीडीह, देवघर प्राइवेट बस स्टैंड. देवघर परिसदन, कचहरी परिसर, जेल के पास, जसीडीह रेलवे स्टेशन, चौपामोड़, देवघर स्टेशन, आंबेडकर चौक, सदर अस्पताल, बैजनाथपुर चौक पर साइनेज लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें