Kharmas 2024 Start: खरमास शुरू हो गया है. अब अगले एक महीने के लिए सभी मांगलिक कार्य जैसे- शादी-विवाह जनेऊ, गृह प्रवेश और मुंडन आदि पर रोक लग गई है. धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं, इस समय नए मकान का निर्माण, संपत्ति का क्रय करना, नया व्यवसाय या नया कार्य आरम्भ करना भी वर्जित माना गया है. खरमास मीन संक्रांति के साथ ही शुरू हो गया, जब ग्रहों के राजा सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास आरंभ होते हैं. बता दें कि 14 मार्च 2024 को 12 बजकर 23 मिनट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश कर गए है, जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे, तो खरमास समाप्त हो जाएगा.
शादी-विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त
शादी-विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त हो गया है. अगले एक महीने तक सभी शुभ कार्यों पर रोक रहेगी. लोगों के मन में सवाल जरूर उठ रहा है कि आने वाले दिनों में शहनाई कब बजेगी. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो दांपत्य सुख के कारक शुक्र ग्रह भी मई-जून में अस्त रहेंगे. शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण इस काल अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं, इस बार 2024 में गुरु व शुक्र अस्त होने से नए वर्ष में मई और जून में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है, इसके बाद चातुर्मास होने से चार माह कोई विवाह मुहूर्त नहीं है.
क्या है मान्यता?
ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार, 14 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य जब भी मीन राशि में प्रवेश करते है, तो खरमास शुरू हो जाता है. खरमास आने वाले 30 दिनों तक चलेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. खरमास में किए गए मांगलिक कार्य अशुभ फल देते हैं. पंचांग के अनुसार खरमास 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त होगा.
Holi 2024: होलिका दहन में अधिकतर लोग भारी भूल कर बनते हैं पाप के भागी, जानिए शास्त्रों में क्या है निर्देश
जानें कब-कब बजेगी शहनाई
खरमास समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल से शादी-विवाह के कार्यक्रम दोबारा शुरू होंगे. अप्रैल में 18, 19, 20, 21, 23, 24 व 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं, इसके बाद दो माह के लिए फिर से शादियां नहीं होंगी. मई और जून में एक भी शादी-विवाह के शुभ लग्न नहीं है, इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा. फिर चार महीने के लिए शादी विवाह पर रोक लग जाएगी, इसके बाद 17 नवम्बर में लग्न शुरू होगा.