रांची: झारखंड में इंडिया गठबंधन का फार्मूला तय हो गया है. जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जायेगी. फार्मूले सात, पांच, एक, एक का है. यानी सात सीट कांग्रेस, पांच सीट झामुमो, एक सीट राजद व एक सीट वामदल को मिलेगी. हालांकि एक सीट को लेकर अभी भी झामुमो व कांग्रेस में सहमति बनाने का प्रयास चल रहा है. वह सीट है लोहरदगा. सूत्रों ने बताया कि लोहरदगा सीट यदि झामुमो को मिल जाती है, तो झामुमो-कांग्रेस में छह-छह सीट का बंटवारा होगा. हालांकि कांग्रेस भी इसे अपनी परंपरागत सीट बता कर झामुमो को देने से इनकार कर रही है. दूसरी ओर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक रहे हैं.
उधर वामदल को भी आपसी सहमति बना कर संयुक्त रूप से कोडरमा से प्रत्याशी देने का आग्रह किया गया है. राजद द्वारा पलामू व चतरा सीट की मांग की जा रही थी. पर राजद को एक ही सीट चतरा दिये जाने पर ही सहमति बनी है. सूत्रों ने बताया कि फार्मूले पर हेमंत सोरेन से भी राय ली गयी है. बताया गया कि झामुमो इस बार कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा. फिलहाल कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. दूसरी ओर एनडीए गठबंधन द्वारा 14 में 11 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है. चतरा व धनबाद से भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं गिरिडीह सीट आजसू को मिली है.
वर्तमान फार्मूले के तहत सीटों का बंटवारा, झामुमो :
राजमहल, दुमका, गिरिडीह, जमशेदपुर व सिंहभूम, कांग्रेस : रांची, हजारीबाग, धनबाद, खूंटी, पलामू, गोड्डा व लोहरदगा, राजद : चतरा, वामदल : कोडरमा