Petrol-Diesel Price: केंद्र सरकार के द्वारा आमलोगों को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Election 2024) से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने करीब ढ़ाई साल के बाद, तेल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बड़ी कटौती की है.इसकी जानकारी पेट्रोलियम और गैस मंत्रालय के द्वारा गुरुवार को दिया गया था. इसके बाद, तेल वितरक कंपनियों ने आज सुबह छह बजे नया रेट जारी कर दिया है. सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ डीजल से चलने वाले 58 लाख भारी वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दो-पहिया वाहनों के मालिकों को सीधे रुप से मिलने वाला है. इससे पहले, आज ग्लोबल मार्केट में WTI कच्चा तेल मामूली गिरावट के साथ 81.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव से कारोबार कर रहा है. Brent Crude ऑयल में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. ये 85.31 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है.
Read Also: आज होंगे पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर अलॉट, जानें आपके खाते में आए कितने स्टॉक
किस शहर में कितनी है कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में कल पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये लीटर थी जो आज 94.72 रुपये लीटर है. वहीं, यहां पहले डीजल की कीमत 89.62 रुपये लीटर थी. जबकि, आज 87.62 रुपये है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 से कम होकर 104.21 रुपये प्रतिलीटर हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत 90.76 रुपये है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के लोगों को मिला डबल फायदा
राजस्थान के लोगों को सस्ते पेट्रोल-डीजल का डबल फायदा मिलने वाला है. बताया जा रहा है कि एक तो केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की गयी है. दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने भी लोगों को सस्ता ईंधन उपलब्ध कराने के लिए डीजल-पेट्रोल पर वैट में 2-2 फीसदी की कमी पर मुहर लगा दी है. बता दें कि इससे पहले की इसी सप्ताह राज्य के पेट्रोल पंप संचालक वैट में कटौती की मांग को लेकर हड़ताल पर गए थे. इसके बाद, सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वैट में कटौती की जाएगी.
साल 2021 के बाद पहली कटौती
केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रो ईंधन की कीमतों में कटौती करीब ढ़ाई साल के बाद की जा रही है. इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती नवंबर 2021 में किया गया था. इस वक्त पेट्रोल-डीजल की कीमतें पूरे देश में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं.