22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम

Health Tips: अगर आपको भी समय पर नींद नहीं आती या कभी-कभी आप रात भर सोने की कोशिश में बीता देते हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ सरल उपाय.

Health Tips: नींद एक ऐसी चीज है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. अगर कोई एक दिन भी सही से नींद पूरी नहीं कर पाता तो इसका असर अगले एक से दो दिनों तक उस व्यक्ति पर रहता है. पर्याप्त नींद न लेने पर कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में अगर आपको भी समय पर नींद नहीं आती या कभी कभी आप रात भर सोने की कोशिश में बीता देते हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ सरल उपाय.

हल्के गर्म पानी से नहाएं

Hot Water
Health tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम 6

आप रात को सोने से पहले हल्के गर्म पानी से नहा सकते हैं. इससे आप की दिन भर की थकान उतार जायेगी और आप अपने शरीर में हल्का महसूस करेंगे, ऐसा करने से आप को जल्द ही नींद आ सकती है.

World Sleep Day: अच्छी सेहत के लिए अपनी नींद को दें महत्व

: Health Tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम

सही समय पर भोजन करें

Eating On Time
Health tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम 7

कई लोगों की ये आदत होती है कि वो लोग खाना खाने के तुरंत बाद सोने चले जाते हैं. ऐसा करने से न केवल आप की नींद बिगड़ती है बल्कि आपको पाचन की समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए हमेशा सोने से 2 से 3 घंटे पहले खाना खाएं और थोड़ी देर टहल लें, इससे आप का खान अभी जल्दी पचेगा और आप को अच्छी नींद भी मिलेगी.

मसाज लें

Massage 1
Health tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम 8

अगर आप को लाख कोशिशों के बाद भी नींद नहीं आती है तो आप रात को मसाज ले सकते हैं. खास तौर पर ऐसा करें कि तेल को हल्का गर्म कर के उसे अपने सर पर लगाएं और मसाज करें. इससे आप को रिलैक्स महसूस होगा और आप आराम से सो पाएंगे.

किताब पढ़ें

Reading Book
Health tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम 9

अक्सर ऐसा होता है कि पढ़ने से लोगों को नींद आती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐसा करते वक्त आप का दिमाग ज्यादा चलता है और एक समय के बाद आप के मस्तिष्क के मसल थक जाते हैं. इसलिए अगर आप को नींद नहीं आए तो आप एक किताब को पढ़ें, ऐसा करने से कुछ समय बाद आप को नींद आ सकती है.

सोने का सही समय नियंत्रित करें

Sleep On Time
Health tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम 10

नियंत्रित नींद के लिए स्लीप साइकल को दुरुस्त करना बेहद आवश्यक है. अपने सोने का एक समय नियंत्रित करें और कोशिश करें की उतने ही समय में आप रोज सो जाएं. ऐसा करने से ये आप के लिए एक रूटीन जैसा बन जाएगा और रोजाना आप को उस समय नींद आ जाएगी.

Women Secrets: क्या आपको महिलाओं के इन 5 बॉडी म‍िस्‍ट के बारे में पता है?

: Health Tips: रात में नींद लेने की जगह गिन रहे हैं तारे तो इन उपायों को अपनाइए, हो जाएगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें