12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर भद्रा का साया? जानिए होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त

इस वर्ष होली की तिथि कि लेकर संशय कि स्थिति बनी हुई है. क्या इस बार होली पर भद्रा का साया रहेगा, इस वर्ष होलिका कब जलेगी, क्या है शुभ मुहूर्त, जानिए..

होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. इस त्यौहार का इंतज़ार लोग साल भर तक करते रहते हैं. इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. होलिका दहन को कुछ स्थानों पर छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है.

इस वर्ष होलिका दहन का त्योहार 24 मार्च 2024, रविवार की रात को मनाया जाएगा. यह 24 मार्च को महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा में भी मनाया जाएगा. होलिका दहन सूर्यास्त के बाद, प्रदोष काल में और व्यापनी पूर्णिमा पर शुभ माना जाता है. यदि होलिका दहन शुभ मुहूर्त में न किया जाए तो यह अत्यंत कष्टकारी होता है.

साथ में आपके घर में नकारात्मक शक्तियां विराजमान हो जाती हैं, जिससे इंसान को आर्थिक तथा शारीरिक क्षति होता है. परिवार में अनावश्यक तनाव रहता है. इस साल होलिका दहन भद्रा के दिन मनाया जा रहा है. भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. भद्रा काल में होलिका दहन करने से उस गांव और शहर में रहने वालों की परेशानियां बढ़ जाती हैं.

होलिका दहन का शुभ समय

होलिका दहन रविवार, 24 मार्च 2024 को रात्रि 10:28 बजे के बाद मनाया जाएगा।

24 मार्च 2024, रविवार की सुबह भद्रा प्रारंभ होगी। यह रात्रि 09:23 से 10:28 बजे तक रहेगा

फाल्गुन पूर्णिमा तिथि रविवार, 24 मार्च 2024 से प्रारंभ होगी और सोमवार, 25 मार्च 2024 को रात्रि 11:30 बजे तक रहेगी.

इसलिए, काशी में होली 25 मार्च को मनाई जाएगी और अन्य स्थानों पर होली 26 मार्च 2024, मंगलवार को मनाई जाएगी.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें