Gratuity Calculator


Gratuity Calculator

Fill in the following details to calculate your gratuity:



Your gratuity amount is:

Gratuity CalCulator: रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी ग्रेच्‍युटी, कैलकुलेटर करेगा मदद

Gratuity CalCulator: हर नौकरीपेशा आदमी को उसकी सैलरी के साथ संस्थान की तरफ से कुछ भत्ता दिया जाता है. इसमें ग्रेच्युटी भी शामिल है. ये व्यक्ति को संस्थान के साथ एक निश्चित समय तक काम करने के बाद मिलता है. ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के तहत एक ही कंपनी में पांच साल तक या उससे ज्यादा नौकरी करके छोड़ने के बाद आप इस पैसे के हकदार होते हैं. हालांकि, दुर्घटना या किसी अति गंभीर बीमारी या कर्मचारी के विकलांग होने की स्थिति में कंपनी के द्वारा ग्रेच्युटी का भुगतान वक्त के पहले भी किया जा सकता है. ये मुख्य रूप से आपके अंतिम विड्रॉ वेतन, महंगाई भत्ता और कंपनी को प्रदान की गई सेवा के वर्षों पर निर्भर करती है.

अब अगर आप चाहते हैं कि वक्त से पहले आपको पता चले की सेवा के अंत में आपको कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी तो इसमें आपकी मदद ग्रेच्‍युटी कैलकुलेटर करता है. आइए जानते हैं आखिर ये कैलकुलेटर होता क्या है और इसकी मदद आप कैसे ले सकते हैं.

ग्रेच्‍युटी कैलकुलेटर एक ऑनलाइन प्रोग्रामिंग है. इसे आप आसानी से गूगल के माध्यम से खोज सकते हैं. कई कंपनियों के द्वारा फ्री ग्रेच्‍युटी कैलकुलेशन की सुविधा दी जाती है. इसके माध्यम से आपनी ग्रेच्‍युटी के राशि की सटीक गणना कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्रेच्युटी कैलकुलेटर का उपयोग करके आप चिंता-मुक्त रिटायरमेंट के लिए लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्लानिंग कर सकते हैं. ऐसे में ये आपके लिए एक बहुत उपयोगी टूल साबित हो सकता है. हालांकि, आपको ऑनलाइन ग्रेच्‍युटी की गणना करके लिए आपना बेसिक वेतन और संस्थान के द्वारा दी जा रही महंगाई भत्ता की सटीक जानकारी होनी चाहिए. इसमें बदलाव होने पर आपकी राशि में भी अंतर आएगा.

ग्रेच्‍युटी कैलकुलेटर का क्या है लाभ

– ऑनलाइन ग्रेच्‍युटी कैलकुलेटर से गणना करने पर कोई गुंजाइश नहीं होती है.

– नौकरी छोड़ने या सेवानिवृति पर मिलने वाले राशि की सटीक गणना करके आप अपने भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं.

– ज्यादातर कंपनियों के द्वारा ग्रेच्‍युटी की गणना फ्री में की जाती है.

कैसे करें इस्तेमाल

ग्रेच्‍युटी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसमें अपनी आखिरी सैलरी डाले. आपने संस्थान में जितने दिन सेवा दी है, वो दर्ज करें और कैलकुलेट ग्रेच्‍युटी का आइकन दबायें.