18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में टेलर मास्टर बनकर रह रहा था भागलपुर का कुख्यात, वांटेड इम्तियाज काना पर घोषित था इनाम

भागलपुर के कुख्यात इम्तियाज काना को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. टेलर मास्टर बनकर वो जयपुर में रह रहा था.

Bihar Crime News: भागलपुर जिले के हबीबपुर में पिछले साल हुए प्लॉटर राकेश हत्याकांड में फरार बबरगंज क्षेत्र का कुख्यात इम्तियाज काना को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर सिटी एसपी राज ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने बताया कि इम्तियाज काना प्लॉटर राकेश हत्याकांड के साथ साथ दो साल पूर्व मोगलपुरा में हुए काजल हत्याकांड के सूचक पर गवाही देने पर फायरिंग करने के मामले और बबरगंज थाना में ही दर्ज हथियार बरामदगी के मामले में फरार था. उसे जयपुर से भागलपुर लाया गया. उसने उक्त सभी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

जयपुर में टेलर बनकर छिपा था इम्तियाज..

भागलपुर के सिटी एसपी ने बताया कि कुख्यात इम्तियाज काना जयपुर में रहने लगा था. वहां वह अपनी पहचान छिपाकर एक टेलरिंग दुकान में सिलाई का काम कर रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि इम्तियाज के विरुद्ध बबरगंज व हबीबपुर थाना में 10 कांड दर्ज हैं. जिसमें आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी, लूट, सरकारी कार्य में बाधा, चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास, हत्या, विस्फोटक अधिनियम आदि मामले दर्ज हैं. इम्तियाज जिला पुलिस की टॉप टेन वांटेड की सूची में रहा है. उसके खिलाफ पचास हजार का इनाम भी घोषित था.

ALSO READ: पटना से जबलपुर-भोपाल-कोटा और जोधपुर के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, भागलपुर आना-जाना भी हुआ आसान..

50 हजार का इनामी था वांटेड इम्तियाज काना

इम्तियाज काना भागलपुर पुलिस के टॉप 10 सूची में शामिल था और उसपर 50 हजार का इनाम रखा गया था. भागलपुर में पिछले साल मई महीने में प्लॉटर राकेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. राकेश सिंह को गोलियों से भून दिया गयस था. इस मामले में कुख्यात इम्तियाज काना आरोपित था और फरार चल रहा था. पुलिस से पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे भी किए हैं. बबरगंज के मोगलपुरा में एक गर्भवती काजल हत्याकांड और उसके बाद काजल के पिता पर गोली चलाने के मामले में भी वह आरोपी रहा है.

फेकू मियां का बेटा है इम्तियाज काना

बता दें कि भागलपुर में एक समय कई गैंग सक्रिय रहे. इनमें एक फेकू मियां का भी गिरोह रहा. आतंक की दुनिया में इस गिरोह की तूती बोलती रही. फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां और इम्तियाज काना हाल तक अपराध की घटना को अंजाम देते रहे. पिछले साल ही टिंकू मियां को बंगाल से पकड़कर भागलपुर पुलिस लायी और अभी वो जेल में है. जबकि इम्तियाज काना की भी अब गिरफ्तारी हो चुकी है.

राजस्थान जाकर भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान जाकर इम्तियाज को गिरफ्तार करने वाली टीम का निर्देशन एसएसपी आनंद कुमार कर रहे थे. जबकि सिटी एसपी राज और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी टीम की निगरानी कर रहे थे. टीम में डीआइयू के रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, हबीबपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत, एजाज रिजवी, सुशील राज, बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, रजनीश कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार और गुलशन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें